iPhone 16 सीरीज की लीक में सामने आया बड़ा अपडेट!, नहीं मिलेगा ये शानदार फीचर

Apple iPhone 16 series जल्द ही लॉन्च होने वाली है, अब इसमें कुछ ही समय बचा है। कंपनी कथित तौर पर आज इस सीरीज को पेश कर सकती है। इसमें चार स्मार्टफोन मॉडल्स iPhone 16, Plus, Pro, और Pro Max ब्रांड पेश कर सकता है। एपल की इस सीरीज को लेकर लीक्स काफी समय से सामने आते रहे हैं, जिसमें खास तौर से इस सीरीज की स्पेसिफिकेशंस की चर्चा रही है।

अब इस सीरीज को लेकर लेटेस्ट लीक के मुताबिक आईफोन 16 सीरीज में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट देखने को नहीं मिलेगा। वहीं कुछ हाई एंड एंड्रॉयड फोन्स में यह फीचर काफी समय से कंपनियां दे रही हैं। अब हम आपको इसकी वजह आगे बताने जा रहे हैं।

iPhone 16 series update

iPhone 16 सीरीज को लेकर इसके लॉन्च से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सीरीज के मॉडल्स में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट इस बार एपल आईफोन 16 सीरीज में देखने को नहीं मिलेगा। जब कंपनी ने iPhone 14 Pro में 48MP का मेन कैमरा पेश किया तो फैंस को उम्मीद थी कि अब 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी इसमें मिल सकती है।

जबिक फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग 12MP सेंसर के साथ नहीं दी जा सकती है। इसके लिए 7680 x 4320 पिक्सल का रिजॉल्यूशन चाहिए जरूरी है, जिससे कुल मिलाकर लगभग 33.2 मिलियन पिक्सल बन जाता हैं। लेकिन एपल ब्रांड के स्मार्टफोन कम स्टोरेज के साथ पेश किये जाते  हैं इसलिए इनमें इस फीचर का सपोर्ट मिलना मुश्किल है।

iPhone 16 Pro Storage

इसी के साथ एपल के साथ एक और परेशानी यह है कि इसके 10-bit ProRes रिकॉर्डिंग के लिए बहुत सारी स्टोरेज की जरूत होती है। TrendForce की रिपोर्ट की माने तो, iPhone 16 Pro स्मार्टफोन में कंपनी बेस स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाकर कस्टमर्स के लिये पेश कर सकती है, लेकिन 8K रिजॉल्यूशन में 10-bit ProRes रिकॉर्डिंग के लिए यह पर्याप्त नहीं माना जा सकता।

जबकि 1 मिनट की 10-bit ProRes 1080P रिकॉर्डिंग के लिए 1.7GB स्पेस की आवशयक्ता पड़ती है। आपको बता दें कि 4K वीडियो में 1 मिनट की रिकॉर्डिंग के लिये यह स्पेस 6GB होना चाहिए। इन्हीं सब कारणों से एपल के फोन अन्य ब्रांड की डिवाइस में स्टोरेज के मामले में थोड़े फीके पड़ जाते हैं।

Phone 16 new leaks

जबकि अन्य लीक्स में जो बातें सामने आईं है उनके मुताबिक iPhone 16 में वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर अपग्रेड जरूर देखने को मिलेगा। iPhone 16 Pro में 4K 120fps रिकॉर्डिंग फीचर कंपनी दे सकती है। जो पिछले साल पेश की गई सीरीज में केवल 4K 60fps रिकॉर्डिंग तक ही था। इस सीरीज में कंपनी नया इमेज फॉर्मेट भी कस्टमर्स के लिये पेश कर सकती है, इस फार्मेट को JPEG XL बोला जाता है।

यह नेक्स्ट जेनरेशन फॉर्मेट है जो कि ज्यादा बेहतर कम्प्रेशन और क्वालिटी प्रदान करता है। हालांकि, अब आईफोन फैंस को एपल की इस सीरीज के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है, जिसके बाद यह पता चल जाएगा कि अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज में कंपनी क्या कुछ खास देने वाली है।

 

Leave a Comment