Ishaan Khatter 17 बार बदल चुके हैं घर, इस वेब सीरीज में आएंगे नजर

Ishaan Khatter अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द परफेक्ट कपल’  को लेकर आज कल सुर्खियों में बने हुए हैं। इस चर्चित वेब सीरीज में वे एक्टर निकोल किडमैन, डकोटा फैनिंग और ईव हेवसन के साथ काम करते नजर आएंगे। एक हालिया साक्षात्कार में ईशान खट्टर ने अपने बयान में उस घर को लेकर बातचीत की है, जिसमें वो अपनी मां के साथ रहते थे। अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने एक दिलचस्प बात शेयर की और बतायि कि वो 17 बार अपना रहने का ठिकाना बदल चुके हैं।

Ishaan Khatter ने 17 बार बदल चुके हैं अपना घर

यह पहली बार है कि ईशान खट्टर आज कल अकेले ही एक घर में रह रहे हैं। Ishaan Khatter अपने अभी तक के जीवन में लगातार अभी तक घर बदलते चले आ रहे हैं। अभी तक 17 घर बदलने के बाद ये उनका 18वां घर है, और इसमें ईशान ने दो साल पहले रहना शुरू किया है। आपको बता दें कि वेब सीरीज ‘द परफेक्ट कपल’ में ईशान शूटर डिवल की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Ishaan Khatter के घर को शाहिद कपूर ने खरीदा था 

Ishaan Khatter ने द डर्टी मैगजीन को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, वो यारी रोड स्थित एक घर में 10 साल तक निवास कर चुके हैं। उनके उस घर को भाई शाहिद कपूर ने खरीदा था, और 10 साल तक इस घर में ईशान खट्टर आपनी मां के साथ रहे थे। जिस समय लॉकडाउन लगा था तो, उन्हें ये घर पिंजरे की तरह लगता था।

जबकि अब समुद्र किनारे नए घर में आने पर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। वहीं, उन्हें इस घर में अकेले रहने के दौरान कभी-कभी लोगों की कमी खलती है। आपको बता दें कि ईशान जल्द ही अपने आने वाली वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आने वाले हैं।भी दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *