Actress Anna Sawai को बड़ी उपलब्धि, एमी पुरस्कार 2024 में ऐसा करने वाली बनीं पहली एशियाई अभिनेत्री

Actress Anna Sawai ने सर्वश्रेष्ठ ड्रामा अभिनेत्री Emmy Awards 2024 जीतने वाली पहली एशियाई कलाकार बनकर बडी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने ‘शोगुन’ शो में अपनी दमदार उपस्थिति के लिए प्रतिष्ठित ड्रामा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है। इस अभिनेत्री ने कैरी कून, माया एर्स्किन, जेनिफर एनिस्टन, इमेल्डा स्टॉन्टन और रीज विदरस्पून को पीछे छोड़ते हुए ये पुरस्कार अपने नाम किया है।

Actress Anna Sawai ने जताया मां का आभार

पुरस्कार जीतने के बाद एन्ना सवाई ने अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया और अपनी मां के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ‘हमारी कहानी पर विश्वास करने के लिए जॉन लैंडग्राफ और पूरी एफएक्स टीम को धन्यवाद करती हूं। मुझ पर इस तरह भरोसा जताने और मुझे यह भूमिका देने के लिए जस्टिन और राहेल का शुक्रिया।’

Anna Sawai इनको दिया जीत का श्रेय

Actress Anna Sawai अपने संबोधन में आगे कहा कि, आखिर में, मेरी टीम को धन्यवाद और इसी के साथ मेरे परिवार को भी धन्यवाद। उन्होंने कहा कि मां, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। तुम्हारी वजह से ही मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं। एन्ना ने कहा कि मां तुमने मुझे धैर्य दिखाया और इसी तरह मैं इसे कर पाने में सक्षम हो सकी। यह उन सभी महिलाओं के लिए है जो किसी चीज की उम्मीद नहीं जतातीं लेकिन सभी लोगों के लिए एक उदाहरण बनी रहती हैं।’

Actress Anna Sawai की सीरीज को सबसे अधिक नामांकन

गौर करने वाली बात ये है कि यह अभिनेत्री एन्ना सवाई का पहला एमी नामांकन और पहली जीत रही है। वैराइटी की रिपोर्ट की मानें तो, सीरीज ‘शोगुन’ को इस साल 25 एमी नामांकन मिले थे। जिससे यह इस साल के अन्ना एमी की सबसे अधिक नामांकित वाली सीरीज बन गई है। यह जेम्स क्लेवेल के ‘शोगुन’ नाम के उपन्यास पर आधारित सीरीज है, जो वास्तविक जापानी इतिहास से प्रेरित दिखाई देती है। इस सीरीज में सवाई ने टोडा मारिको का किरदारन अदा किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *