इस Bhool Bhulaiyaa 3 song में विद्या बालन का दिखा जलवा, माधुरी दीक्षित को देख फैंस ने कह दी बड़ी बात

Bhool Bhulaiyaa 3 song की बात करें तो फिल्म का नया गाना रिलीज हो गया है। Bollywood की फिल्म #BhoolBhulaiyaa3 की रिलीज का फैन्स को बेसब्री इंतजार है। कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की इस फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद, अब इस फिल्म का नया गाना ‘आमी जे तोमार 3.0’ को रिलीज कर दिया गया है। भल भुलैया 3 के इस गाने में एक्ट्रेस विद्या बालन और माधुरी दीक्षित क्लासिकल डांस करते हुए दिखाई दे रहीं हैं।

bhool-bhulaiyaa-3-song-madhuri-and-vidya
bhool-bhulaiyaa-3-song-madhuri-and-vidya

फिल्म के लीड रोल में एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस विद्या बालन और उनके साथ माधुरी दीक्षित नजर आने वाले हैं। बड़े सितारों से सजी यह फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली के अवसर पर यानी 1 नवंबर को रिलीज होने को तैयारा है। पहले ही जारी किये जा चुके इस फिल्म के ट्रेलर ने फैन्स के बीच धूम मचा दी है। अब Bhool Bhulaiyaa 3 song में एक और नया गया जुड़ गया है। इस फिल्म के आईकॉनिक सॉन्ग ‘आमी जे तोमार 3.0’ को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।

Bhool Bhulaiyaa 3 song में विद्या और माधुरी 

Bhool Bhulaiyaa 3 song में जुड़े इस नए गाने में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित एक साथ डांस करती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि इस सीरीज की पहली फिल्म ‘भूल भुलैया’ के इस गाने में विद्या ‘आमी जे तोमार’ पर अकेली परफॉर्म करती दिखाई दीं थीं।

जबकि इससे पहले की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के गाने में कार्तिक आर्यन ने सोलो और तब्बू ने डबल रोल में गाने पर डॉन्स किया था। अब Bhool Bhulaiyaa 3 song में शामिल हुए इस नए गाने में विद्या के साथ ही अच्छी डॉन्सर में गिनी जाने वाली माधुरी दीक्षित का परफॉर्मेंस भी देखने को मिलने वाला है।

Bhool Bhulaiyaa 3 song में विद्या के सामने माधुरी पड़ी फीकी

Bhool Bhulaiyaa 3 song में विद्या और माधुरी की पर्फार्मेंस को हर किसी ने सराहा। लेकिन कुछ फैंस ने यह भी कहा कि इस Bhool Bhulaiyaa 3 के नए गाने में में विद्या बालन के सामने माधुरी दीक्षित फीकी नजर आ रही हैं। इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया है। एक फैन ने कहा है- सब चीज को साइड कर दिया जाए तो, तो मुझे विद्या को देखकर खुशी हो रही है।

उसने आगे कहा कि विद्या ने अपना वजन क्या गजब का कम किया है, ये यंग वाली विद्या नजर आ रही है। जबकि कुछ फैंस ने कहा कि- ये एआई जैसा क्यों दिखाई दे रहा है, इनके चेहरों को अब क्या हो गया है?, जबकि कई लोगों ने गाने को देखकर कहा कि- यहां विद्या बालन के सामने माधुरी दीक्षित फीकी दिखाई दे रही हैं।

फिल्म भूल भुलैया 3 कब होगी रिलीज?

Bhool Bhulaiyaa 3 song रिलीज हाने के बाद फिल्म ‘भूल भुलैया’ की मंजुलिका का शानदार किरदार निभाने वाली विद्या बालन ने कहा कि 25 अक्टूबर को भूल भुलैया 3 सॉन्ग ‘आमी जे तोमार’ रिलीज होने वाला है। विद्या ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ‘आमी जे तोमार, जुगल बंदी…इस बार माधुरी दीक्षित नेने जी के साथ होगी। गाना आमी जे तोमार 3.0 जल्द ही रिलीज किया जाएगा। गौर करने वाली बात ये है कि फिल्म #bhoolbhulaiyaa3 सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को दस्तक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *