Site icon WSY NEWS

April 2024 bank holidays in india की यहां देखें लिस्ट, 14 दिन नहीं होगा काम!, नोट कर लें तारीख

April 2024 bank holidays in india

April 2024 bank holidays in india

मार्च का महीना खत्म होने जा रहा है, अप्रैल महीने की शुरुआत हो रही है। अगर हम अप्रैल महीने में  बैंक छुट्टी (April 2024 bank holidays in india) की बात करें तो। आपको पता दें की अप्रैल के महीने में कई दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपका बैंक में कोई काम है तो निपटा लें और बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (Bank holiday list) को जरूर देख लें

April 2024 bank holidays in india

अप्रैल के महीने में करीब 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में आपके जरूरी काम अटक सकते हैं। अगर आपको छुट्टियो के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यहां हम आपको बैंकों में छुट्टियों की पूरी जानकारी देने वाले हैं। जिससे आपको छुट्टियों से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने अप्रैल में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है।

April 2024 bank holidays in india

अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई काम है तो April 2024 bank holidays in india की लिस्ट को कहीं पर नोट कर लें। अप्रैल 2024 के महीने में सिर्फ 16 दिन ही बैंकों में काम होगा। अप्रैल में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों की वजह से बैंक कुल 14 दिनों तक बंद रहने वाले हैं। वहीं ईद और त्योहारों की वजह से कई जगहों पर 10 और देश के कई राज्यों में 11 अप्रैल को छुट्टी रहेगी। आगे हम इस महीने किस दिन कौन सी छुट्टी रहेगी आपको बताने वाले हैं।

April 2024 bank holidays in india

April 2024 bank holidays in india की देखें लिस्ट

April 2024 bank holidays in india और ऑनलाइन सुविधाएं

देश में बैंक बंद होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन सुविधाएं चालू रहेंगी। आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से बैंकों से जुड़े अपने जरूरी कामों को निपटा सकते हैं। जबकि एटीएम भी खुले रहेंगे, जिससे कैश की समस्याओं से निपटा जा सकता है। पीआई के माध्यम से पैसे भी पैसों का लेनदेन किया जा सकता है। आप यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन पैसों का ट्रांसफर कर सकते हैं।

Exit mobile version