Site icon WSY NEWS

RR vs RCB Live IPL 2024 में बेंगलुरु और राजस्थान की जानें संभावित टीम!, कैसी है पिच और कहां देखें मुकाबला?

RR vs RCB Live

RR vs RCB Live

IPL 2024 का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। RR vs RCB Live मुकाबला शुरू होने में बस कुछ ही घंटों का समय बचा है। आईपीएल सीजन 2024 का 19वां मुकाबला  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore) होगा।

RR vs RCB Live

दोनों टीमों ने होने वाले मैच के लिये कमर कस ली है। अगर प्वाइंट टेबल की बात करें तो राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में बेहद मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ, बेंगलुरु 4 में से 1 ही मैच में जीत दर्ज कर पाई है। अब हम आपको दोनों टीमों के बीच का हेड टू हेड रिकॉर्ड और टीम में संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं।

RR vs RCB Live मैच से पहले हेड टू हेड रिकॉर्ड

RR vs RCB  मैच से पहले दोनो टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो, दोनों टीमें अब तक कुल 30 बार टकराई हैं। इन 30 मैचों में 15 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने जीत दर्ज की है, तो वहीं राजस्थान ने 12 बार बाजी मारी है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 3 मुकाबले बेनतीजा साबित हुए हैं। भले हेड टू हेड रिकॉर्ड में आरसीबी की पलड़ा भारी नजर आ रहा हो, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम जिस तरह के फॉर्म में दिखाई दे रही हैं, उससे बेंगलुरु को सावधान रहने की आवश्यकता है।

RR vs RCB Live

RR vs RCB Live में ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित 11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, रीस टॉपले, यश दयाल और मोहम्मद सिराज 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित 11: संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, अवेश खान, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और नंद्रे बर्गर 

 

Exit mobile version