Redmi New Phone जल्द हो सकता है लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Redmi New Phone को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। माना जा रहा है कि Redmi एक नए कॉम्पैक्ट फोन पर काम कर रही है। खास बात यह है कि इस कॉम्पैक्ट फोन में कंपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ पावुरफुल बैटरी दे सकती है। जबकि इससे पहले Vivo भी अपना कॉम्पेक्ट फ्लैगशिप फोन मार्केट में उतार चुकी है। रेडमी के इस अपकमिंग पोन को लेकर आगे हम विस्तार से आपको बताने वाले हैं।

Redmi New Phone जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। वहीं, दिग्गज टेक कंपनी Redmi नवंबर के महीन में अपने Redmi K80 सीरीज के तहत स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन जिसमें K80 और K80 Pro मॉडल शामिल किये जाएंगे। जबकि, कंपनी सिर्फ इसी स्मार्टफोन पर काम नहीं कर रही है, बल्कि अन्य डिवाइस पर भी ब्रांड काम कर रहा है। चीन में इसको लेकर एक नई लीक से पता चलता है कि, कंपनी Redmi New Phone भी पेश करने की योजना पर काम कर रही है। अब हम इस फोन को लेकर विस्तार से आपको बताने वाले हैं।

कैसा होगा Redmi New Phone?

बुधवार को टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Redmi New Phone को लेकर खुलासा किया है कि, Redmi एक नए कॉम्पैक्ट फोन को लेकर वर्क कर रही है, उन्होंने इस दौरान सवाल किया कि “क्या आपको लगता है कि, कंपनी को एक हाई परफॉर्मेंस वाले छोटे-स्क्रीन स्मार्टफोन की आवश्यक्ता है?, टिपस्टर ने इस डिवाइसेज के कुछ स्पेसिफिकेशंस को लोगों के बीच साझा किया है। डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, कंपनी “इंटरनल तौर पर 6.3 इंच डिस्प्ले के साथ छोटी स्क्रीन वाले Redmi New phone फोन को लॉन्च करने का प्लान बना रहा है।

Redmi New Phone होगी दमदार बैटरी

इस फोन का कॉम्पैक्ट साइज होने के बाद भी फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी कंपनी दे सकती है। जबकि, एक छोटा डिवाइस होने की वजह से इस फोन में कुछ कमियां भी सामने आ सकती हैं। टिपस्टर की मानें तो, इस फोन में टेलीफोटो लेंस या वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट ब्रांड शामिल नहीं करेगा। वहीं, उनका मनना है कि यह हाई परफॉर्मेंस सब फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है।

अभी टेक ब्रांड Vivo ने भी हाल ही में अपने प्रीमियम लाइनअप के तौर पर एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप Vivo X200 Pro Mini को मार्केट के लिये उतारा है। इसको देखकर ऐसा लगता है कि, इस साल कॉम्पैक्ट फोन का ट्रेंड सा चला हुआ है। टिपस्टर ने इस फोन को लेकर पहले जानकारी दी थी कि, टॉप 5 स्मार्टफोन निर्माता छोटी स्क्रीन वाले फोन को चेक किया जा रहा है।

Redmi New Phone किस सीरीज में होगा?

अब ऐसा लगता है कि, Redmi New Phone भी उनमें से एक होगा। जबकि अभी यह साफ नहीं है कि, यह फोन किस Redmi सीरीज के तहत कंपनी पेश करेगी। वहीं माना जा रहा है कि यह या तो कंपनी आगामी K-सीरीज या परफॉर्मेंस फोकस्ड टर्बो सीरीज के तहत इस Redmi New Phone को पेश कर सकती है।

वहीं अगर इसे Redmi K80 लाइनअप में शामिल किया जाता है, तो यह कॉम्पैक्ट स्मार्ट फोन नवंबर के महीन में K80 और K80 Pro के साथ लॉन्च हो किया जा सकता है। K80 Pro में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलने की अफवाह है, वहीं K80 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। Redmi के एक एग्जीक्यूटिव ने भी इन फोन की कीमत में बढ़ोतरी होने की ओर इशारा किया था। जैसा कि Redmi K70 की शुरुआत में कीमत 2,499 युआन यानी लगभग 29,843 रुपये और Redmi K70 Pro की शुरुआत में कीमत 3,299 युआन यानी लगभग 39,091 रुपये थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *