Site icon WSY NEWS

OnePlus 13 इस दिन होगा लॉन्च, जानें फोन की डिजाइन और खासियत

OnePlus 13

OnePlus 13

OnePlus ने अपने मचअवेटेड स्मार्टफोन OnePlus 13 की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। इस फोन को लेकर लंबे समय से चली आ रही लीक्स और अफवाहों के बाद अब कंपनी ने इस मचअवेटेड फोन की लॉन्च तारीख का खुलासा कर किया है।। OnePlus इस फोन को चीन में 31 अक्टूबर को शाम 4 बजे एक इवेंट आयोजित कर लॉन्च करेगा। वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन में बहुत कुछ कंपनी देने वाली है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ बहुत कुछ मिलने वाले है। आइए वनप्लस 13 स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं।

OnePlus 13 Design

OnePlus 13 के डिजाइन की बात करें तो, यह स्मार्टफोन तीन कलर्स में पेश किया जाएगा। इस फोन के व्हाइट डॉन वर्जन में लेटेस्ट सिल्क ग्लास टेक्नोलॉजी है मिलेगी, जो एक स्लीक और एलिगेंट अपीरियंस प्रदान करती दिखेगी। जबकि इस फोन के ब्लू मोमेंट में बेबीस्किन टेक्सचर पेश करने वाला इंडस्ट्री का यह अपनी तरह का पहली डिवाइस होगी, जो सॉफ्ट, स्किन जैसा फील देगी। अंत में इसका ओब्सीडियन सीक्रेट एबोनी वुड ग्रेन ग्लास फिनिश के साथ एक फोन पेश किया जाएगा, जिसमें नेचुरल वुड फील के साथ एक यूनिक और रिफाइंड लुक मिलेगा।

OnePlus 13 के फ्रंट पर एक माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाला है और इसके बैक पैनल पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। जबकि पिछले मॉडल्स से अलग कैमरा मॉड्यूल डिवाइस के फ्रेम के साथ फ्यूज नहीं मिलता है। इसका कैमरा आईलैंड में तीन लेंस और एक एलईडी फ्लैश यूनिट एक रेकटेंगुलर स्ट्रक्चर में सिममेट्रिकल एडजेस्ट हो जाता है। वहीं सर्कुलर मॉड्यूल के चारों ओर एक मैटल रिंग दी गई है, जो एलिगेंस फील मुहैय्या कराती है, वहीं इसी के साथ कैमरा सेटअप को बाकी बैक पैनल से अलग लुक देती है।

OnePlus 13 में एक होरिजोंटल लाइन दी गई है, जो कैमरा मॉड्यूल से कॉर्नर तक फैली है। इसी के साथ उस पर “H” (हैसलब्लैड) का लोगो दिया गया है। जबकि कैमरा मॉड्यूल के नीचे एम्बेडेड, वनप्लस लोगो दिया गया है, जो क्लीन डिजाइन बरकरार रखता है। कंपनी ने इस फोन के कॉर्नर मैटेलिक दिये हैं, जो प्रीमियम फील देते हैं। कंपनी ने इसके डिजाइन का खुलासा करने के लिए कुछ टीजर भी मार्केट में जारी कर दिये हैं। ब्रांड की ओर से अभी तक इस स्मार्टफोन के टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया गया है।

OnePlus 13 Specifications

OnePlus 13 को लेकर अभी तक आए लीक से पता चलता है कि  वनप्लस 13 स्मार्टफोन में 6.82 इंच की BOE डिस्प्ले मिलने वाली है, जिसका 2K रेजोल्यूशन होगा। इसी के साथ इसमे 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर कंपनी देने वाली है। अगर स्टोरेज की बात की जाए तो, इस फोन में 24GB LPDDR5x RAM और इसी के साथ 1TB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज होगी। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। जिसमें 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है।

 

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version