आज यानी 24 अक्तूबर को बस कुछ ही देर में Pune Test Match Ind vs Nz की शुरुआत होने वाली है। इस टेस्ट मैच को लेकर आपकी सारी शंकाओं को हम दूर करने वाले हैं। भारत बनाम न्यूजीलैंड सेकेंड टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?, भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच कहां देखें?, इस सीरीज के पहले मैच में क्या हुआ और आज जहां मैच होने वाला है उस जगह का सेकेंड टेस्ट मैच में मौसम कैसा रहेगा ये सब कुछ आगे बताने वाले हैं। इस लिये इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Pune Test Match Ind vs Nz के बीच आज यानी 24 अक्तूबर से शुरू होने जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कुछ ही देर बाद पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा भारत की ओऱ से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले टेस्ट में 8 विकेट से मिली हार का जवाब देने के लिये मैदान पर उतरेगी।
वहीं सीरीज के पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला गया था जहां, टीम इंडिया लड़खड़ा गई थी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बैंगलुरू में बादलों से घिरे मौसम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसकी वजह से भारतीय टीम अपने घर में मैच की पहली पारी में सबसे कम 46 रनों के स्कोर पर पर ढेर हो गई थी।
Pune Test Match Ind vs Nz में कैसा रहेगा मौसम?
न्यूजीलैंड के साथ भारत के पहले टेस्ट मैच में बेंगलुरु में पहले दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। वहीं दूसरे टेस्ट में पुणे में मौसम का क्या हाल है?, अगर इसकी बात करें तो, यहां से फैंस के लिए खुशखबरी है। Pune Test Match Ind vs Nz में पूरे टेस्ट के दौरान बारिश की संभावना फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है। इसी वजह से प्रशंसकों को पांच दिनों तक एक्शन से भरपूर क्रिकेट देखने को मिल सकता है। क्योंकि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो मैच में पहले दिन बारिश की संभावना 10 फीसदी से कम दिखाई दे रही है।
India vs Newzealand सीरीज में भारत पर हार का खतरा
बैंगलुरू में टेस्ट सीरीज में पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया पर सीरीज हारने का खतरा है। टीम इंडिया ने अपने घरेलू मैदान पर 11 साल से टेस्ट सीरीज नहीं गवाईं है। वहीं दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड की टीम ने बेंगलुरु टेस्ट में भारत के घरेलू मैदान पर टेस्ट जीत के अपने 36 साल के सूखे को खत्म कर दिया है।
वहीं न्यूजीलैंड की टीम लगातार 18 घरेलू सीरीज जीतने के अपने विश्व रिकॉर्ड को समाप्त करने से एक कदम दूर नजर आ रही है। वहीं Pune Test Match Ind vs Nz को लेकर उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। जबकि इस दौरान मौसम भी इस मैच में खलल नहीं डालेगा। ऐसे में पूरी उम्मीद की जा सकती है कि पहले ही दिन से मैच में पूरा एक्शन दिखने वाला है।
Pune test match ind vs nz कहां होगा?
कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच? इस सवाल के जवाब की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खुछ ही देर में शुरू होगा। अब बात आती है कि कितने बजे शुरू होगा भारत न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच?, तो बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच सुबह 9: 30 बजे शुरू होगा। जबकि सेकेंड टेस्ट के लिये टॉस 9 बजे होगा
कहां देखें भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट लाइव मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच की बात करें तो, Pune test match ind vs nz की लाइव स्ट्रीमिंग JIOCINEMA पर अलग-अलग भाषाओं में फ्री में प्रकाशित होगा जिसे मुफ्त में देखा जा सकता है। इसी के साथ भारत और न्यूजीलैंड सेकेंड टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 पर भी होगा।