Indian wrestler Mansi Ahlawat: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को पटखनी देकर भारतीय रेस्लर ने मचाई सनसनी, अब इसके लिये पेश करेंगी दावेदारी

Albania में चल रही World Wrestling Championships में Indian wrestler Mansi Ahlawat ने उस वक्त सनसनी मचा दी जब उन्होंने पहले ही राउंड में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को पटखनी देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। उन्होंने अमेरिका की इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को किस तरह हराया आगे हम आपको बताने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम यह भी बताएंगे कि इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से कितने खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं-

Indian wrestler Mansi Ahlawat ने मचाई सनसनी

अल्बानिया के तिराना में चल रही वर्ल्ड रेस्लिंग चैंपियनशिप में Indian wrestler Mansi Ahlawat सनसनी मचा दी है। मानसी ने शानदार खेल दिखाते हुए वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर किया कर दिया है। अल्बानिया के तिराना में 28 अक्टूबर को Wrestling Championships की शुरुआत हुई है। इस चैंपियनशिप के दूसरे ही दिन भारत की महिला रेसलर मानसी ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को पहले ही राउंड में करारी शिकस्त दे दी।

प्रतिस्पर्धा के 59 किग्रा इवेंट में मानसी का सामना अमेरिका की जैकेरा विनचेस्टर से हुआ। भारतीय रेसलर ने इस मुकाबले को 2-1 से अपने नाम कर लिया। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विनचेस्टर ने साल 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड पदक जीता था। जबकि साल 2023 में उन्होंने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया था।

सेमीफाइनल में Indian wrestler Mansi Ahlawat

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के पहले राउंड में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को पटखनी देने के बाद 23 साल की Indian wrestler Mansi Ahlawat ने तुर्किये की एडा लेकिन को भी शिकस्त दी। इस भारतीय महिला खिलाड़ी ने मैच में 3-0 से जीत हासिल की। फिर इसके बाद उनका सामना यूक्रेन की सोलोमिया विन्निक मानसी से हुआ। यूक्रेन की इस खिलाड़ी को भी मानसी ने कोई पॉइंट हासिल नहीं करने दिया, और मुकाबले को 4-0 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद सेमीफाइनल मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल मैच में मानसी को मंगोलिया की अनुभवी सुखेगिं त्सेरेन्चिमेड ने 4-1 से हरा दिया।

अब होगा Indian wrestler Mansi Ahlawat  का ब्रॉन्ज मेडल के लिए दावा

23 साल की भारतीय महिला रेस्लर मानसी अहलावत अब प्रतियोगिता में ब्रॉन्ड मेडल के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी। अभी इस चैंपियनशिप में रेपचेज राउंड की शुरुआत नहीं हुई है। अब मैदान पर मानसी अहलावत सीधे बॉन्ज मेडल के लिये मैच खेलने उतरेंगी। ब्रांड मेडल की दावेदारी के लिये उनका सामना किस खिलाड़ी से होगा, यह अभी फिलहाल तय नहीं हो पाया है। अगर इस भारतीय खिलाड़ी को मेडल मिल जाता है तो, यह साल 2024 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत का पहला मेडल साबित होगा। गौर करने वाली बात यह है कि इस चैंपियनशिप में भारत की ओर से 12 रेसलर प्रतिभाग कर रहे हैं।

कीर्ति और मनीषा भी रेपचेज में शामिल

Indian wrestler Mansi Ahlawat के बाद अब वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 65 किग्रा कैटेगरी में भारत की ओर से प्रतिभाग करने वाली मनीषा भानवाला को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें चीन की लॉन्ग जिया ने शिकस्त दी और फाइनल में जगह बनाई। अब मनीषा को रेपचेज में ब्रॉन्ज मेडल के लिये अपनी दावेदारी पेश करनी होगी। जबकि 55 किग्रा कैटेगरी में कीर्ति जगलान भी मेडल हासिल करने के लिये अपना दावा पेश करेंगी। जबकि, उनको पहले राउंड में ही हार का मुंह देखना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने के लिये उन्हें लगातार तीनों मुकाबलों को जीतना होगा।

Leave a Comment