बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस, हिन्दी सिनेमा की ‘टारजन गर्ल’ और ‘वॉन्टेड’ फेम Ayesha Takia लंबे समय से फिल्मों से दूर नजर आई हैं। जबकि, वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं। आयशा अपनी पोस्ट्स, खासकर ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से अकसर चर्चा में रहती हैं। गुजरे कुछ सालों में आयशा टाकिया की शक्ल और उनके लुक में बहुत बदलाव देखने को मिला है। एक्ट्रेस ने अभी हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी दो रील वीडियो अपने फैंस के लिये शेयर किए हैं।
Ayesha Takia कांजीवरम साड़ी में आईं नजर
इन शेयर किये हुए रील वीडियो में Ayesha Takia कांजीवरम साड़ी में दिखाई दे रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के गले में सोने का भारी हार भी नजर आ रहा है। एक ओर जहां फैंस उनके इस लुक की सराहना करते दिखाई दे रहे हैं तो तो दूसरी तरफ कुछ लोगों ने बीते कुछ सालों में उनके लुक में हुए ट्रांसफॉर्मेशन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वैसे, फैंस आयशा की क्यूटनेस पर आज भी फिदा नजर आते हैं और उन्हें ‘इंडियन बार्बी डॉल’ कह कर बुलाते हैं।
Actress Ayesha Takia वर्तमान में 38 साल की हो चुकी हैं। साल 2009 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी के बेटे फरहान आजमी से विवाह रचाया था। आयशा की आखिरी फिल्म ‘मोड़’ साल 2011 में रिलीज की गई थी। फिलहाल, आयशा टाकिया ने कांजीवरम साड़ी में इंस्टग्राम पर अपनी दो पोस्ट कीं हैं। अ
ब इन पोस्ट पर फैंस के कॉमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है। इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि, ‘अच्छी लग रही हैं आप। लेकिन नेचुरल ब्यूटी हमेशा परफेक्ट ही होती है।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘अब वह क्यूट लड़की नहीं मिल सकती, उसने आगे लिखा वैसे भी.. भगवान आपका भला करे और मुस्कुराते रहिए।’
लोग बोले- Ayesha Takia ने क्या करवाई प्लास्टिक सर्जरी
Ayesha Takia का बदला लुक बीते साल भी लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना था। तब कई यूजर्स ने लिखा था कि, एक्ट्रेस आयशा ने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है। इस बार भी उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ऐसा ही देखने को मिल रहा है। एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा कि, ‘हम वॉन्टेड के टाइम से आपके फैन बन चुके हैं।
लेकिन आपने अच्छी खासी शक्ल प्लास्टिक सर्जरी से खराब कर ली है।’ जबकि, पोस्ट्स पर आयशा की क्यूटनेस की तारीफ करने वाले पोस्ट ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक फैन ने लिखा कि, ‘आप कभी बॉलीवुड की क्वीन रहीं थीं। उसने आगे लिखा आप मेरी बचपन की क्रश थीं, आप इंडियन बार्बी डॉल हैं।’
Ayesha Takia मुंबई एयरपोर्ट पर आईं थीं नजर
इसी साल यानी फरवरी 2024 में एक्ट्रेस आयशा टाकिया मुंबई एयरपोर्ट पर भी दिखीं थीं। तब भी Ayesha Takia की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हुए थे। कुछ लोगों ने उनके बदले हुए लुक पर उन्हें ट्रोल भी कर दिया था। जबकि, एक दिन बाद ही आयशा टाकिया ने ऐसे ट्रोलर्स को अपने रिएक्शन से करारा जवाब दिया था।
एक्ट्रेस आएशा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट भी लिखा था। इस नोट में उन्होंने कहा था कि, ऐसा लगता है कि देश में मेरे लुक को लेकर ट्रोल करने के अलावा किसी के पास कोई और महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं बचा है, लोग हो रहे हैं कि मुझे कैसा दिखना चाहिए और कैसा नहीं।’
Ayesha Takia ने कहा- मुझे भूल जाओ, मुझे कमबैक नहीं करना
आयशा टाकिया ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि ‘मेरे बारे में भूल जाओ, मुझे कोई फिल्म करने या कमबैक करने में कोई दिलचस्पी अब नहीं है, जैसा कि लोग कह रहे हैं, मैं अपनी जिंदगी खुशी से जी रही हूं। उन्होंने आगे कहा कि अब कभी लाइमलाइट में मैं नहीं आना चाहती, किसी शोहरत में दिलचस्पी नहीं है मुझे, मैं किसी फिल्म में नहीं आना चाहती। कृपया बेझिझक रहे, मेरी परवाह बिल्कुल न करें।’
Ayesha Takia बोलीं- लोग चाहते हैं मैं पहले जैसी लगूं
आयशा ने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि, वे उनसे वैसा ही दिखने की उम्मीद कर रहे हैं, जैसा वह 15 साल पहले नजर आती थीं। लेकिन लोगों को ये याद नहीं रहता कि तब और अब की उम्र में फर्क है। आखिर में Ayesha Takia ट्रोलर्स को सलाह देती दिखीं। उन्होंने कहा कि वह किसी को भी निशाना बनाने की बजाय अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने में समय दें। वहीं इससे पहले भी एक्ट्रेस को साल 2023 में भी ‘चेहरे की सर्जरी’ करवाने की बात कहते हुए ट्रोलर्स ने ट्रोल किया गया था।