भारत के क्यू स्पोर्ट्स के स्टार खिलाड़ी Pankaj Adwani ने सिंगापुर में चल रही प्रतियोगिता में स्थानीय दावेदार जाडेन ओंग को करारी शिकस्त देकर भारत का नाम रोशन किया है। पकंज ने जाडेन को 5-1 से हरा दिया है इसी के साथ ही सिंगापुर ओपन का बिलियर्ड्स खिताब अपने नाम कर लिया है। इस टूर्नामेंट के फाइनल तक के अपने सफर में पंकज आडवाणी ने पूर्व आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियन Dechawat Poomchaing को क्वार्टर फाइनल में शिकस्त दी थी।
Pankaj Adwani ने दिखाया शानदार खेल
सिंगापुर में चल रही प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पकंज आडवाणी ने शुरुआती दो फ्रेम जीत कर अपने नाम कर लिये, लेकिन उसके बाद जाडेन ओंग ने फ्रेम जीतकर मैच में लौटने का अपनी ओर से पूरा प्रयास किया। मैच के चौथे फ्रेम में #PankajAdwani ने शानदार खेल का मुजाहरा किया। इसके साथ ही पांचवें फ्रेम में पकंज आडवाणी ने 74-6 से जीत हासिल कर ली और इस खिताब को अपने नाम कर लिया। अब अगले महीने पंकज आडवाणी दोहा में होने वाले अपने विश्व बिलियर्ड्स खिताब को बचाने की कोशिश करते दिखाई देंगे।