इंडियन टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं। अब उनकी नजर एक और बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने पर है। Ind vs Ban के बीच कानपुर टेस्ट मैच में वह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि किंग कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 हजार रन के आंकड़े से सिर्फ अब 35 रन ही दूर हैं।
Ind vs Ban मैच में टूट सकता है सचिन का रिकॉर्ड
कानपुर में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे करने के लिए महज अब 35 रनों की दरकार है। India vs Bangladesh के बीच खेले गए चेन्नई टेस्ट से पहले वह इस आंकड़े से 58 रन दूर थे। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 हजार रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी रहे हैं।
सचिन ने अपनी खेली गईं 623 पारियों में जिसमे 226 टेस्ट, 396 वनडे और 1 टी20 की शामिल है, जिसमे ऐसा किया है। विराट कोहली भी अब तक सभी प्रारूपों की अपनी 593 पारियों में 26965 रन बना चुके हैं। अगर इस टेस्ट मैच में कोहली 35 रन बना लेते हैं तो वह सचिन के इस विराट रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, जिससे उनके नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसके हैं?
खिलाड़ी का नाम | मैच | रन |
सचिन तेंदुलकर | 664 | 34357 |
कुमार संगकारा | 594 | 28016 |
रिकी पोंटिंग | 560 | 27483 |
विराट कोहली | 534 | 26965* |
महेला जयवर्धने | 652 | 25957 |
Ind vs Ban मैच में विराट के घर में 12 हजार रन पूरे
चेन्नई में खेले गए Ind vs Ban मैच में 35 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अपने घर भारत में 12000 रन पूरे कर लिये हैं। इस उपलब्धि के साथ विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हो गए हैं। विराट कोहली ने अपने 219वें मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कोहली ने भारत में 58.84 की औसत से 12000 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 38 शतक और 59 अर्धशतक दर्ज हैं। भारतीय परिस्थितियों में सचिन तेंदुलकर ने 258 मैचों में 50.32 के औसत से 14192 रन अपने नाम किये हैं, जिसमें सचिन ने 42 शतक और 70 अर्धशतक लगाए हैं।
Ind vs Ban के पहले टेस्ट में कोहली का बल्ला रहा खामोश
Ind vs Ban के पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। वह दोनों पारियों में अपनी बैटिंग से प्रभाव नहीं डाल सके। विराट कोहली ने अपनी पहली पारी में जहां महज 6 रन बनाए तो, वहीं दूसरी पारी में वह सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली को बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वहीं अब बांग्लादेश बनाम भारत के दूसरे टेस्ट मैच में कानपुर में कोहली अपने प्रदर्शन में सुधार लाने का प्रयास करेंगे और उम्मीद है कि सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।