इंडियन वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharna ने ICC President चुने जाने पर जय शाह को बधाई दी है। इंडियन टीम के कप्तान के साथ ही करिश्माई बल्लेबाज Virat kohli ने भी जय शाह को बधाई दी। मंगलवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह को निर्विरोध आईसीसी के नए अध्यक्ष के रूप में चुना लिया गया है। जय शाह इस भूमिका में ग्रेग बार्कले की जगह पद संभालेंगे। शरद पवार, एन श्रीनिवासन, जगमोहन डालमिया, और शशांक मनोहर के बाद जय शाह आईसीसी अध्यक्ष का पद पांचवें भारतीय के रूप में संभालने वाले हैं।
ICC President को लेकर रोहित शर्मा का पोस्ट
कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई की पोस्ट को शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि हार्दिक बधाई Jay Shah। जबकि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपने एक बधाई पोस्ट में लिखा- ‘ICC Chairman चुने जाने पर जय शाह को बहुत बधाई, आपको आगे बड़ी कामयाबी के लिये शुभकामनाएं।’ भारत के दिग्गज पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी ‘एक्स’ पर जय शाह को बधाई पेश की है। साल 2019 से 2022 तक बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाल चुके गांगुली ने लिखा- जय शाह को ICC President के रूप में उनको नई भूमिका संभालने के लिए बधाई… उनकी आगे की शानदार यात्रा के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं।’
जय शाह को ICC President बनने पर मिताली राज की बधाई
टीम इंडिया की पूर्व महिला कप्तान मिताली राज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जय शाह को बधाई संदेश दिया है। मिताली राज ने ‘एक्स’ पर लिखा कि- ‘सबसे कम उम्र के ICC President चुने जाने पर जय शाह सर को मेरी तरफ से बधाई। मिताली ने आगे लिखा – ‘क्रिकेट के वैश्विक विस्तार के लिए आपका दृष्टिकोण और खेल को अधिक समावेशी बनाने पर ध्यान निस्संदेह खेल को नई ऊंचाइयों पहुंचाएगा, आपके प्रभाव को वर्ल्ड क्रिकेट के फ्यूचर को नया आकार देते देखने के लिए मैं बहुत ही उत्सुक हूं!’
ICC President से पहले BCCI Secretary थे शाह
महज 35 साल की उम्र में जय शाह ने 2009 में गुजरात में अपने क्रिकेट प्रशासन करियर की शुरुआत की थी, और अक्टूबर साल 2019 में बीसीसीआई सचिव बनाए गए थे। अब वह इस पद को आईसीसी चेयरमैनशिप ग्रहण करने के लिये त्याग देंगे। इसके लिये शाह आईसीसी की वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति के प्रमुख का पद भी छोड़ देंगे। जय शाह ने 2021 से 2024 तक एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य संभाला है। जय शाह 1 दिसंबर को ICC President की कमान संभाल लेंगे।