HMD Global कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे जुड़ा अब एक और नाम सामने आ रहा है, जो कि HMD fusion phone का है। यह स्मार्टफोन एक बार फिर से लोगों के बीच चर्चा में आ चुका है, क्योंकि इस फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। एचएमडी के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस बताया जा रहा है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट दिया जा सकता है। आगे हम इस फोन के बारे में विस्तार से आपको बताने वाले हैं।
HMD Fusion phone specifications
HMD Fusion phone की बात करें तो यह कंपनी का अपकमिंग मिडरेंज स्मार्टफोन होगा, जिसके स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले ही लीक हो चुके हैं। फोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। अगर स्क्रीन की बात करें तो इसमें, एक 1080p IPS पैनल होगा, जो ह 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस हो सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट दिया जा सकता है। इस आने वाले फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज कंपनी दे सकती है।
HMD Fusion phone camera
HMD Fusion फोन में कैमरा में एक खास तरह का फीचर मिल सकता है। इस फोन का रियर मेन कैमरा 108MP लेंस के साथ मिल सकता है। इसके साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया जा सकता है। अगर सेल्फी की बात करें तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। कहा जा रहा है कि कंपनी की इस डिवाइस में 4800mAh बैटरी मिल सकती है। इस फोन की बैटरी के लिये 30 वाट का फास्ट चार्जिंग फीचर भी भी मिल सकता है।
HMD Fusion phone price in india
इसके साथ ही एचएमडी के इस फोन में WiFi 6E की कनेक्टिविटी दी जा सकती है। इसके साथ ही इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया जा सकता है। इस डिवाइस के डाइमेंशन की बात की जाए तो, इसका आकार 164mm x 76mm x 8.6 mm का बताया जा रहा है।
इस फोन का वजन 200 ग्राम होगा। जबकि, फोन को लेकर आया यह लीक इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मुहैया कराता है। जबकि, इस डिवाइस की कीमत से संबंधित कोई अपडेट यहां नहीं दिया गया है। लेकिन जल्द ही कंपनी इस डिवाइस की प्राइसिंग से पर्दा उठा सकती है।