Honor 90 5G स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर के महीने में लॉन्च किया गया था। फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिप के साथ 5000एमएएच बैटरी मिलती है और ये 30W सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। डुअल सिम हैंडसेट एंड्रॉयड 13 आधारित Magic OS 7.1 पर ये फोन रन करता है। वहीं अब HTeck के सीईओ माधव सेठ ने ऐलान किया है कि यह फोन जियो की eSIM कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा। जबकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि इस फोन में अन्य ऑपरेटर्स के eSIM का सपोर्ट मिलेगा या नहीं मिलेगा।
Honor 90 5G में ई-सिम को सपोर्ट
Honor 90 5G स्मार्टफोन के लिए फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर माधव सेठ ने जानकारी देते हुए बताया है कि फोन अब भारत में जियो की ई-सिम को सपोर्ट करता नजर आएगा है। इसे फिजिकल सिम के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन जियो के 4G नेटवर्क पर रन करता है। जबकि 5G कनेक्टिविटी के लिए ई-सिम सपोर्ट के बारे में अभी जानकारी स्पष्ट नहीं की गई है। कंपनी ने यह भी नहीं साफ किया है कि भारत में अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए यह सर्विस उपलब्ध करवाएगी या नहीं।
Honor 90 5G फोन के स्पेसिफिकेशंस
Honor 90 5G फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो Honor 90 5G में 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले मिलता है, जिसमे 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल जाता है। इसमे एक एमोलेड पैनल दिया गया है, जिसमें 2664×1200 पिक्सल का रेजॉलूशन मिल जाता है। फोन की पीक HDR ब्राइटनैस 1600 निट्स दी गई है। Honor 90 5G में क्वॉलकॉम का Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर है। साथ ही 8 जीबी या 12 जीबी LPDDR5 रैम का सपोर्ट मिल जाता है। जबकि इस फोन में इंटरनल स्टोरेज 512 जीबी तक मिल जाती है।
Honor 90 5G smartphone PRICE
Honor 90 5G प्राइस की बात करें तो 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। वहीं इस फोन के 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये कंपनी ने रखी है। मौजूदा वक्त में इस फोन को Amazon Great Republic Day Sale 2024 के दौरान 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि Amazon पर चल रही ये सेल 19 जनवरी को खत्म हो जाएगी।