IPL 2024 points table देखें, MI बनीं IPL 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम!, जानें SRH vs LSG मैच Highlights

IPL 2024 points table की बात हो, उससे पहले कल शाम हुए SRH vs LSG Highlights पर नजर डालें तो हैदराबाद के तूफान में लखनऊ की टीम उड़ती हुई नजर आई है। इस मैच में लखनऊ को हैदराबाद ने 10 विकेट से करारी दी। इस एक तरफा मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम से था। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 165 रन बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में हैदराबाद ने 9.4 ओवर में 10 विकेट रहते लखनऊ के द्वारा दिये गए इस टारगेट को हासिल कर लिया। 

IPL 2024 points table  (LSG vs SRH)

IPL 2024 points table में उथल पुथल

166 रन के लक्ष्य को हैदराबाद ने तूफानी अंदाज में 10 ओवर के अंदर ही यानी 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। खास बात यह है कि हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते मैच को अपने नाम किया है। ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में आठ चौके और आठ गगनचुंबी छक्कों की मदद से 89 रन और उनके साथ पारी की शुरुआत करने उतरे अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में आठ चौके और छह छक्कों की मदद से 75 रन की धुआंधार पारी खेली। अभिषेक ने शानदार छक्का लगाकर लक्ष्य को हासिल किया और मैच खत्म किया। वहीं इस मैच के बाद IPL 2024 points table में उथल पुथल देखने को मिली है।

IPL 2024 points table 

IPL 2024 points table में उथल पुथल देखने को मिली है। इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके 12 मैचों में  सात जीत और पांच हार हुई हैं, इसी के साथ उसके 14 अंक हैं। IPL points table में हैदराबाद का नेट रन रेट +0.406 है। जबकि, लखनऊ की यह 12वें मैच में छठी हार है। टीम 12 अंक और -0.769 के नेट रन रेट के साथ छठे स्थान पर फिसल गई है।

IPL 2024 points table  (LSG vs SRH)

हैदराबाद का अगला मैच 16 मई को गुजरात टाइटंस यानी जीटी और 19 मई को पंजाब किंग्स से होना है। आपको बता दें कि यह दोनों ही मैच हैदराबाद की टीम अपने होम ग्राउंड पर ही खेलेगी। जबकि, लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स को 14 मई को डेल्ही कैपिटल्स से अरुण जेटली स्टेडियम में और 17 मई को एमआई से वानखेडे़ में भिड़ना है।

MI in IPL 2024 points table

SRH vs LSG मैच में हैदराबाद की जीत का मतलब है कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 प्लेऑफ के रेस से बाहर हो गई है। आईपीएल इस सीजन में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है। एमआई के 12 मैचों के बाद  IPL 2024 points table में आठ अंक हैं।

IPL 2024 points table

वहीं अगर देखा जाए तो हर जीत के साथ टीम अब अधिकतम 12 अंक तक पहुंच सकती है। अंक तालिका में फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के 16-16 अंक हो गए हैं। जबकि, हैदराबाद की टीम के 12 मैचों में 14 अंक हैं। वहीं चेन्नई, दिल्ली और लखनऊ के 12-12 अंक प्वाइंट टेबल पर हैं। चेन्नई ने 11, जबकि दिल्ली, लखनऊ ने 12-12 मैच खेल लिए हैं।

Leave a Comment