OnePlus 13 स्मार्टफोन की बंपर सेल, लॉन्च के बाद 30 मिनटों में बिके 1 लाख से ज्यादा फोन!

दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियों में शुमार की जाने वाली टेक कंपनी OnePlus ने अभी हाल ही में OnePlus 13 मॉडल को लॉन्च किया था। वहीं अब वनप्लस के इस स्मार्टफोन को कस्टमर्स से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है। डिमांड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि OnePlus 13 स्मार्टफोन की China में लॉन्चिंग के 30 मिनटों के भीतर इसकी करीब 1 लाख से अधिक यूनिट्स बिक गईं। इस सेल ने कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की शुरुआती का एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

OnePlus 13 की सेल ने सबको चौंकाया

OnePlus कंपनी की चीन में यूनिट के प्रेसिडेंट, Li Jie ने जानकारी देते हुए कहा कि OnePlus 13 स्मार्टफोन की शुरुआती सेल का रिजल्ट बहुत अच्छा सामने आया है। वहीं इस फोन की कीमत बढ़ने के बारे में Li ने जानकारी दी की इस स्मार्टफोन के इस्तेमाल की अवधि बढ़ा दी गई है, और इस फोन के यूजर्स इसे जल्द नहीं बदलते हैं।

जिसकी वजह से अच्छे प्रोडक्ट के लिए अधिक कीमत को वैल्यू के तौर पर रखा गया है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो, OnePlus 13 फोन के 12 GB + 256 GB वाले वेरिएंट की कीमत 4,499 युआन यानी करीब लगभग 52,120 रुपये रखी गई है।

OnePlus 13 Smartphone Specifications

वहीं OnePlus 13 स्मार्टफोन को लेकर जो जानकारी सामने आई है उससे कहा जा सकता है कि, इसे इंटरनेशनल मार्केट में जल्द ही पेश किया जा सकता है। OnePlus 13 स्मार्टफोन में 6.82 इंच का 2K+ LTPO AMOLED डिस्‍प्‍ले मिलती है जिसमे 3,168 × 1,440 पिक्सल के रिजॉल्यूशन दिया गया है। अगर इस फोन में प्रोसेसर की  बात करें तो, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है।

वहीं इस स्मार्टफोन में कैमरा की बात करें तो, 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा OIS के सपोर्ट के साथ मिल जाता है। इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्‍कोप कैमरा भी कंपनी ने दिया है। इस OnePlus 13 स्मार्टफोन के फ्रंट की तरफ सेल्फी कमरा और वीडियो कॉल के लिए 31 मेगापिक्सल का कैमरा भी ब्रांड ने दिया है।

OnePlus 13 के बाद OnePlus Open 2 हो सकता है पेेश

OnePlus 13 स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी का दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open 2 जल्द मार्केट में पेश किया जा सकता है। कंपनी के इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। यह फोन पिछले वर्ष पेश किए गए OnePlus Open की जगह पेश किया जाएगा। OnePlus Open को चीन में Oppo Find N3 के तौर पर वनप्लस ने पेश किया था। अभी हाल ही में टिप्सटर Digital Chat Station ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट शेयर किया है जसमें OnePlus Open 2 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी लीक के तौर पर साझा की गई है।

OnePlus Open 2 Specification

OnePlus Open की तुलना में इस फोन में बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन में 5,700 mAh की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है, साथ ही वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। जबकि इससे पहले OnePlus Open फोन में 4,805 mAh की बैटरी कंपनी ने दी थी। जबकि पिछले कुछ सालों में वनप्लस के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की डिमांड और बिक्री तेजी से बढ़ती दिखी है। वहीं फोल्डेबल स्मार्टफोन के सेगमेंट में दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी Samsung बहुत आगे हैं।

Leave a Comment