जापानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony अपनी नई डिवाइस Sony Xperia 1 VI को जल्द ही लांच करने की तैयारी में है। खास बात यह है कि इस फोन में में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 मिल सकता है। इस स्मार्टफोन का 2K डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस डिवाइस में 5,000 mAh की दमदार बैटरी मिलने की संभावना है।
कंपनी ने 15 मई को Xperia लॉन्च इवेंट आयोजित करने का ऐलान किया है। जबकि कंपनी की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि, इसमें कौन सा मॉडल पेश करेगी। इस इवेंट में Sony Xperia 1 VI को पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही Xperia 5 VI और Xperia 10 VI को भी कंपनी उतार सकती है।
Sony Xperia 1 VI Specifications
Xperia 1 VI की खासियत की बात करें तो, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 48 मेगापिक्सल का 1/1.4 इंच Exmor T सेंसर f/1.4 अपार्चर इसके साथ 1.12 μm पिक्सल साइज, 48 mm फोकल लेंथ और फुल-पिक्सल डुअल-PD ऑटोफोकस 2x ऑप्टिकल जूम के साथ मिल सकता है। इसके साथ ही इस डिवाइश में 48 मेगापिक्सल के दो Exmor T सेंसर मिल सकते हैं। इनमें से एक 1/2.7 इंच सेंसर Sony 2×2 ऑन-चिप लेंस (OCL) एक अल्ट्रा-वाइड लेंस इसी के साथ समान रिजॉल्यूशन के साथ एक टेलीफोटो सेंसर 70 mm-135 mm की फोकल लेंथ के दिया जा सकता है।
Sony Xperia 1 V Price in India
Sony Xperia 1 V की कैपेसिटी की बात करें तो इसमे 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज के वेरिएंट मिल सकता है। इसी के साथ इसको ग्रीन और ब्लैक कलर में कंपनी उतार सकती है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच OLED डिस्प्ले 21:9 सिनेमावाइड 4K HDR, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट दिया जा सकता है। इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 SoC कंपनी दे सकती है।
इस फोन में नया Exmor T इमेज सेंसर मिल सकता है। इसके ट्रिपल कैमरा सेटअप में 52 मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/1.9 अपार्चर, इसी के साथ हाइब्रिड OIS/EIS सपोर्ट दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में f/2.2 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर 3.5-5x ऑप्टिकल जूम और 15.6X हाइब्रिड जूम के साथ कंपनी पेश कर सकती है।
Sony Play Station 5 Slim
पिछले महीने ही Sony के Play Station 5 Slim की सेल भारत में शुरू की गई थी। कंपनी की इस नई डिवाइश PS 5 Slim की कीमत करीब 54,990 रुपये रखी गई थी। इसका डिजिटल एडिशन 44,990 रुपये में यूजर के लिये उपलब्ध होगा। इसका डिजिटल एडिशन खरीदने वालों के पास बाद में PS 5 Slim डिस्क ड्राइव लेने का भी ऑप्शन मिलेगा।