Lava Blaze Curve 5G price in India: भारत में फोन की कीमत लीक!, 5000mAh बैटरी, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ

Lava Blaze Curve 5G price in India: Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन लांच होने के लिये तैयार है। भारत में दो दिन के बाद यानी 5 मार्च को ये फोन लॉन्च हो जाएगा। वहीं इससे पहले Lava कंपनी अपने इस फोन के स्पेसिफिकेशंस को लगातार टीज करती दिख रही है। लेकिन कीमत के बारे में अभी तक कोई साफ संकेत सामने नहीं आया है। जबकि, लॉन्च होने से पूर्व Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन के प्राइस  (Lava Blaze Curve 5G price in India) को लेकर एक लीक सामने आ गया है।

Lava Blaze Curve 5G price in India pic

Lava Blaze Curve 5G price in India and specification || लावा ब्लेज कर्व 5जी स्पेसिफिकेशन

इस फोन के  स्पेसिफिकेशन (Lava Blaze Curve 5G specification) की बात करें तो यह फोन आकर्षक स्पेक्स कैरी करता नजर आता है, जिसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथा MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और 8GB रैम जैसी स्पेशियलटी मिल जाती है। आगे हम जानेंगे की इस फोन की कीमत (Lava Blaze Curve 5G price in India) को लेकर क्या खुलासा किया गया है।

Lava Blaze Curve 5G price in india and launch date || लावा ब्लेज कर्व 5जी की कीमत और लॉन्च डेट

Lava का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Lava Blaze Curve 5G भारत में 5 मार्च को लॉन्च होने वाला है। इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) पर खरीद के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा जिसे Amazon Specials के रूप में कंपनी लॉन्च करने की तैयारी में है। फोन का लॉन्च लक्षद्वीप आइलैंड से लाइव स्ट्रीम कर दिया जाएगा। जिसे कंपनी के अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर लोग लाइव देख सकेंगे। जबकि अब इस भारत में लावा ब्लेज कर्व 5जी के प्राइस (Lava Blaze Curve 5G price in India) को लेकर लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Lava Blaze Curve 5G price in India launch

लावा ब्लेज कर्व 5जी की कीमत || Lava Blaze Curve 5G Price

भारत में Lava Blaze Curve की कीमत (Lava Blaze Curve 5G price in India) कंपनी के द्वारा ऑफिशियल तौर पर अभी रिवील नहीं की जा सकी है। लेकिन टिप्स्टर पारस गुगलानी (Tipster Paras Guglani) ने इसको लेकर खुलासा कर दिया है। उनके खुलासे की माने तो फोन Lava Blaze Curve का प्राइस भारत में 16,999 रुपये से शुरू होगा। अगर ये बात सही साबित होती है तो यह फोन लोअर मिड रेंज में सेगमेंट में तगड़ा कंपटीशन करने के लिये तैयार है।

 

 लावा ब्लेज कर्व की खासियत || Lava Blaze Curve Specifications

लावा ब्लेज कर्व 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। इसमें 2400 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल डिजाइन दिया जा सकता है। यह शानदार फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से सुसज्जित होगा। लावा के इस फोन में 8 जीबी रैम और LPDDR5 RAM का सपोर्ट मिलेगा। इस भारत में लावा ब्लेज कर्व 5जी फोन की कीमत के बारे में हम यह फोन एंड्रॉयड 13 OS के साथ उपलब्ध है। इस फोन में 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

Lava Blaze Curve 5G price in India spacial

लावा का Blaze Curve फ़ोन है शानदार 

वहीं इस फोन की जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इस फोन में स्टोरेज टाइप UFS 3.1 रहेगा। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें एक्सपेंडेबल स्टोरेज विकल्प भी प्रदान कर सकती है। वहीं इसके साथ ही इस लावा ब्लेज कर्व 5जी फोन में साउंड के लिए Dolby Atmos का सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन को लेकर लावा का कहना है कि, यह डिवाइस ऐप्स को 75 फीसदी तेजी से ओपन करने में सक्षम हो सकेगी। फोन में रियर में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स बताए जा रहे हैं। इसी के साथ हम आपको पहले ही भारत में इस फोन की संभावित कीमत (Lava Blaze Curve 5G price in india) बता चुके हैं।

Leave a Comment