SIIMA Awards 2023 Nomination List- कौन है बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस! जानें डिटेल

SIIMA Awards 2023 Nomination List: सिम्मा अवॉर्ड्स साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो माना जाता है। 15 सितंबर को बीती शाम इस साल के नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में बेस्ट एक्टर की रेस में आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर से लेकर रामचरण तक के नाम शामिल किये गए हैं। जबकि इसमे एसएस राजामौली से लेकर कई बड़ी हस्तियों और फिल्मों के नाम अलग-अलग कैटेगरी में शामिल किये गए है। आगे हम आपको पूरी लिस्ट बताने वाले हैं। लेकिन इससे पहले इस अवार्ड से जुड़ी कुछ अहम जानकारी आपको देते हैं।

SIIMA Awards 2023
SIIMA Awards 2023

SIIMA अवार्ड्स के संस्थापक कौन हैं? (Who is the founder of the SIIMA Awards?)

इस SIIMA Awards 2023 का मकसद तेलुगू तमिल कन्नड़ और मलयालम में बनने वाली फिल्मों प्रयासों को पुरस्कृत करना और अन्य फिल्मकारों को प्रोत्साहित करना है। इस उद्देश्य के साथ ही विष्णु वरधान इंदुरी और बृंदा प्रसाद अदुसिमिल्ली ने दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की शुरूआत साल 2012 में की थी। इस साल यानी 2023 में इस अवार्ड 11वां संस्करण आयोजित हुआ है।

टॉलीवुड 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कौन है? (Who is the best actor in Tollywood 2023?)

69th National Film Awards: वहीं अगर दक्षिण भारतीय फिल्मों की हो तो इसमें सबसे बेस्ट एक्टर का अवार्ड अल्लू अर्जुन को मिला है। अल्लू अर्जुन से पहले तेलुगू सिनेमा में अब तक किसी भी कलाकार को । नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला था। अल्लू अर्जुन ये खिताब अपने नाम करने वाले पहले तेलुगू एक्टर बन चुके हैं।

SIIMA Awards 2023 Nomination List में इन सवालों की जानकारी आगे मिलने वाली है-

  1. बेस्ट फिल्म कैटेगिरी में कौन-कौन है शामिल ?
  2. बेस्ट डायरेक्टर के  लिए कौन हुआ है नॉमिनेट ?
  3. बेस्ट एक्टर में किसका है नाम ?
  4. बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में कौन- कौन है शामिल ?
  5. बेस्ट एक्टर निगेटिव रोल में किसका है नाम ?
  6. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर में कौन हुआ है नॉमिनेट ?

 

SIIMA Awards 2023 Nomination List में बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर मूवी आरआरआर से लेकर दुलकर सलमान-मृणाल ठाकुर की सीता रामम का भी नाम शामिल किया गया है।


1.SIIMA Awards 2023 Nomination List मेंबेस्ट फिल्म कैटेगिरी में कौन-कौन है शामिल ?

  • कार्तिकेय 2
  • मेजर
  • आरआरआर
  • सीता रामम

2. SIIMA Awards 2023 Nomination List में बेस्ट डायरेक्टर के  लिए कौन हुआ है नॉमिनेट

बेस्ट डायरेक्टर के नॉमिनेशन के लिए साउथ के कई बेहतरीन डायरेक्टर का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है। इन निर्देशकों ने बीते कुछ वक्त में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक मूवी डारेक्टर की हैं।

  • एस एस राजामौली (आरआरआर)
  • शशि किरण टिक्का (मेजर)
  • चंदू मोंडेती (कार्तिकेय 2)
  • हनु राघवपुदी (सीता रामम)
  • विमल कृष्णा (डीजे टिल्लू)

3. SIIMA Awards 2023 Nomination List में बेस्ट एक्टर में किसका है नाम

SIIMA Awards में बेस्ट एक्टर की रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

  • अदिवि शेष (मेजर)जूनियर एनटीआर (आरआरआर)
  • निखल सिद्धार्थ (कार्तिकेय 2)
  • दुल्कर सलमान (सीता रामम)
  • राम तरण (आरआरआर)
  • सिद्धू सोना लगड़ा (डीजे टिल्लू)

4. SIIMA Awards 2023 Nomination List में बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में कौन- कौन है शामिल

जबकि बेस्ट एक्ट्रेस की बात की जाए तो फेमस अदाकारा सामंथा से लेकर मृणाल ठाकुर समेत कई बड़ी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हुए हैं।

  • नित्या मेनन (भिमला नायक)
  • सामंथा (यशोदा)
  • श्री लीला (धमाका)
  • मीनाक्षी चौधरी (हिट 2)
  • मृणाल ठाकुर (सीता रामम)
  • नेहा शेट्टी (डीजे टिल्लू)


5. SIIMA Awards 2023 Nomination List में बेस्ट एक्टर निगेटिव रोल में किसका है नाम

इस कैटेगरी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं यहां पर अवॉर्ड हासिल करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि आजकल फिल्मों में दिखाए जाने वाले विलेन का रोल भी किसी हीरो से कम नहीं होता। हीरो के किरदार की तरह ही विलेन का किरदार भी दमदार बनाया जा रहा है।

  • सत्यदेव (गॉडफादर)
  • सुहास (हिट 2)
  • जयराम (धमाका)
  • समुथिरकानी (सरकारु वारी पाटा)
  • उन्नी मुकुंदन (योशोदा)

6. SIIMA Awards 2023 Nomination List में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर में कौन हुआ है नॉमिनेट

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर को लेकर इस कैटेगरी में भी कड़ी टक्कर नजर आ रही है।

  • श्रीचरण पकाला, राम मिरियाला (डीजे टिल्लू)
  • थामन (भीमा नायक)
  • भीम्स सीसिरोलिओ (धमाका)
  • एमएम (कीरावनी)
  • विशाल चन्द्रशेखर (सीता रामम)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *