Team India का माइकल वॉन उड़ा रहे थे मज़ाक, वसीम जाफर ने एशेज की याद दिलाकर ली मौज 

Team India के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सोशल मीडिया अक्सर एक्टिव रहते हैं। अब इन दोनों की सोशल मीडिया पर मजेदार बातचीत सामने आई है। हाल ही में, श्रीलंका से भारत की टीम को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज खत्म होने के कई दिन भारत वॉन ने सोशल मीडिया पर वसीम जाफर को चिढ़ाने का प्रयास किया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने चुटकी लेते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, ‘नमस्ते वसीम.. श्रीलंका में हाल ही में हुई वनडे सीरीज का क्या परिणाम रहा?, मैं बाहर था और यह देख नहीं पाया.. आशा है कि सब ठीक है।’

Team India के बल्लेबाज जाफर का वॉन को जवाब

Team India के बल्लेबाज वसीम जाफर भी इस तरह के सवाल पर कहां चुप बैठने वाले थे। उन्होंने भी इसका जवाब देते हुए वॉन की मौज ले ली। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर जाफर ने वॉन को एशेज के संदर्भ में तगड़ा जवाब दिया। उन्होंने मैसेज का रिप्लाई करते हुए लिखा- मैं आपको एशेज के बारे में बताता हूं माइकल। जाफर ने लिखा भारत ने उस सीरीज में उतने ही मैचों जीत हासिल की, जितने इंग्लैंड ने पिछले 12 वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीते हैं।’

Team India ने जीत के साथ किया दौरे का आगाज

टीम इंडिया ने अपने श्रीलंका दौरे का आगाज टी20 क्रिकेट सीरीज में 3-0 की शानदार जीत के साथ किया था। जबकि, वनडे सीरीज इसके उळट पूरी तरह से अलग कहानी कह रही थी। नए कप्तान चरिथ असलंका और कोच सनथ जयसूर्या के मार्गदर्शन में श्रीलंका ने भारत को कड़ी टक्कर देते हुए सीरीज अपने नाम कर ली थी। इंडिया बनाम श्रीलंका का पहला वनडे मैच रोमांचक रहा और टाई हो गया, जिसने एक रोमांचक सीरीज का मंच पूरी तरह से तैयार कर दिया था। दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया श्रीलंका के दिये हुए 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 रनों से हार गई थी।

Team India की स्पिन के खिलाफ बैटिंग फेल

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का निर्णायक मुकाबला अंतिम वनडे मैच था, जहां श्रीलंका ने भारत को 110 रनों से हराकर 248 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया था। यह श्रीलंका के लिए एक बहुत ही अहम जीत थी, वो इस लिये क्योंकि 1997 के बाद यह भारत पर उनकी पहली वनडे सीरीज जीत रही थी। पूरी वनडे सीरीज के दौरान Team India के बल्लेबाज श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से नतमस्तक नजर आए। आपको बता दें कि भारत के 30 में से 27 विकेट स्पिनर गेंदबाजों ने लिये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *