Meesho Supplier Panel के बारे में हम बात करने वाले हैं, लेकिन उससे पहले मीशो के बारे में जान लेना जरूरी है। मौजूदा समय में दुनिया भर में कई बड़ी ऑनलाइन ई कॉमर्स कंपनिया हैं। जिसमें Amazon, Alibaba, Flipkart और Myntra जैसी कई बड़ी कंपनियां ऑनलाइन बिजनेस कर रही हैं। लेकिन हम यहां मीशो सप्लायर पैनल के बारे में बात करने जा रहे हैं।
आइये अभी हम सबसे पहले इस Meesho Company से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों को जान लेते हैं। मीशो भारत की उभरता हुआ सबसे बड़ा ई- कॉमर्स प्लेटफार्म है, जो अपनी लोकप्रीयता को लगातार बढ़ाता जा रहा है। यह ई-कॉमर्स कंपनी भारत में अपने उत्पाद और सेवाओं के लिए जानी जाती है। ये अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के मुकाबले में अधिक सस्ते उत्पाद उपलब्ध कराती है। है। इसके साथ ही यहां हम कुछ मुख्य बातों को समझते हैं।
Meesho मीशो से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
- भारत के बड़े शहर बंगलुरू में मीशो कंपनी का हेड ऑफिस है।
- साल 2015 में इस ऑनलाइन प्लेटफार्म की स्थापना की गई।
- विदित आत्रे और संजीव बरनवाल जी मीशो कंपनी के संस्थापक हैं।
- सोशल मीडिया का सहारा लेकर मीशो अपना व्यवसाय करती है।
- यह देश का ऐसा पहला स्टार्टअप है जो सोशल मीडिया को पूर्ण रूप से इस्तेमाल करता है इसके साथ ही निवेश प्राप्त करता है।
- मीशो के साथ एक साधारण व्यक्ति भी बिना किसी पूंजी के साथ जुड़ कर अपनी इनकम बढ़ा सकता है।
- फेमस सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिये आप अपना ऑनलाइन स्टोर मीशो के सहयोग चला सकते हैं।
लोगों के जहन ये सवाल जरूर उठता होगा कि, मीशो सप्लायर पैनल Meesho Supplier Panel किस प्रकार अपना काम करता है। तो आइये इसको भी समझ लेते हैं।
मीशो एक उभरता हुआ भारतीय ई- कॉमर्स प्लेटफार्म है। वर्तमान समय में मीशो के साथ जुड़ कर मीशो सप्लायर पैनल के माध्यम से लाखों लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं। अगर आप भी बेहतर कमाई करने की सोच रहे हैं तो, Meesho Supplier Panel के साथ जुड़कर आप अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि, इस Meesho Company के साथ जुड़कर सप्लायर बनना बहुत ही आसान है। आप इस कंपनी को अपनी कुछ जरूरी जानकारी उपलब्ध कराकर अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं।
अगर आपको भी अपनी इनकम बढ़ाने का मन है तो, आप खुद अपने किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिये Supplier Panel आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, वो इसलिये क्योंकि, आज के दौर में लोग ऑफलाइन शॉपिंग करने की जगह ऑनलाइन शॉपिंग shopping online को अधिक महत्व दे रहे हैं।
क्योंकि online shopping से कस्टमर्स को कहीं भी भटकना नहीं पड़ता, इसके साथ ही उसका खरीदा हुआ सामान आसानी से उसके घर तक आ जाता है। इसके साथ ही मीशो कई सुविधाएं भी प्रदान करती है, जिससे ग्राहकों का रुझान ऑनलाइन शापिंग की तरफ ज्यादा हुआ है। तो अगर आप भी अपने सामान को ऑनलाइन बेचना चाह रहे हैं तो, मीशो सप्लायर पेनल एक बेहतरीन ऑप्शन आपके लिये हो सकता है।
मीशो सप्लायर पैनल का उपयोग कैसे करें – How to use Meesho Supplier Panel
- Meesho Supplier Panel के माध्यम से कस्टमर्स को इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कई सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। मीशो सप्लायर पैनल Meesho Supplier Panel के माध्यम से कैटलॉग को अपलोड करने, कैटलॉग की विज़िबिलिटी बढ़ाने, इसके साथ साथ पेमेंट्स को मैनेज करने, इसके के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।
- सबसे पहले supplier.meeshosupply.com पर जाएं और अपना खुद का रजिस्टर्ड ई मेल आईडी और पासवर्ड डालें। इसके बाद आप बल्क कैटलॉग या सिंगल कैटलॉग को अपलोड करने को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद इमेज का चयन कर लें, फिर उसको अपलोड करें, इसके बाद जेनरेट किए गए लिंक को कॉपी-पेस्ट कर लें।
- फिर ‘ऑर्डर्स’ के अतंर्गत आपके ‘पेंडिंग’ टैब में नए ऑर्डर नजर आने लगेंगे। यहां पर आफ ऑर्डर को एक्सेप्ट या कैंसिल कर सकते हैं। अगर आप ऑर्डर रिसीव या एक्सेप्ट करते हैं, तो उन्हें मीशो कंपनी के पैकेजिंग दिशानिर्देशों के मुताबिक पैक करना सुनिश्चित कर लें, फिर उसके बाद उन्हें जल्दी से जल्दी पिकअप के लिए तैयार करके रख दें।
- आपको बता दें कि, एक बार जब कोई ऑर्डर रिसीव या एक्सेप्ट करने के बाद पिक कर लिया जाता है , तो वह ‘शिप्ड’ टैब पर ट्रांसफर हो जाता है। अगर आपका कस्टमर आपको किये गए ऑर्डर को कैंसिल करता है, तो वह ‘कैंसिल’ टैब पर आ जाता है।
- आप मीशो सप्लायर पैनल में ‘इन्वेंट्री’ टैब में जाकर अपनी इन्वेंट्री को मैनेज कर सकते हैं। आप अपने सभी एक्टिव कैटलॉग और इसके साथ साथ अपने सामान को चेक करें जो स्टॉक में हैं, ये वहां ये भी देख सकते है कि स्टॉक से बाहर हैं, या कम मात्रा में है।
Meesho Supplier Panel क्यों अहम है?
1- आप अपनी पेमेंट की डिटेल को देखने के लिये “पेमेंट” टैब का उपयोग कर सकते हैं।
2- आप अपने कैटलॉग की विज़िबिलिटी को बढ़ाने के लिए ‘ऐडवर्टाइज़मेंट’ टैब का उपयोग कर सकते हैं।
3- meesho Product Recommendation Tool का उपयोग सामान की बिक्री को तय करने के लिए कर सकते हैं।
4- प्राइस रिकमंडेशन टूल के उपयोग से सामान के लिए कॉम्पिटिटिव प्राइस तय करने में मदद मिल जाती है।
5- अपने सभी प्रश्नों के जवाब के लिये ‘सपोर्ट’ टैब का उपयोग करें। इसके साथ ही अपने संदेहों को लिस्ट करने से लेकर शिपिंग संबंधी दिक्कतों के लिये सहायता यहां मिल जाती है।
6- अपडेट रहने के साथ साथ सप्लायर पैनल से अपनी सेटिंग्स को मैनेज करें। अपडेट के लिए ‘नोटिसेस’ पर जाकर अपना पासवर्ड मैनेज करें या फिर अपनी व्हाट्सएप नोटिफिकेशन सेटिंग को चेंज करने के लिये सेटिंग्स पर जा सकते हैं।
मीशो अकाउंट कैसे बनाएं – how to create meesho account
अगर ऑप अपनी इनकम को बढ़ाना चाहते हैं तो e-commerce platform Meesho एक बेहतर विकल्प है। आप जानना चाहेंगे कि मीशो पर अकाउंट कैसे बनाएं, तो हम यहां आपको मीशो अकाउंट बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।
अगर आप मीशो से जुड़ना चाह रहे हैं तो, सबसे पहले आप को इस कंपनी में अपने आप को रजिस्टर करना होगा। मीशो में ये बेहद ही सुरक्षित और आसान प्रक्रिया होती है। बस आपको कंपनी की वेबसाइट में जाकर कुछ जानकारी सबमिट करनी होती है, जानकारी मुहैया कराने के बाद आप जल्दी ही बिना किसी परेशानी के रजिस्टर्ड हो जाएंगे।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है की मीशो पर अकाउंट बनाने के लिये आपको दो अहम चीजों की जरूरत पड़ती है।
1- बैंक अकाउंट नंबर
2- GSTIN नंबर
मीशो पर प्रोडक्ट को कैसे जोड़ें – how to add product on meesho
मीशो सप्लायर बनना है तो इसके लिये प्रोडक्ट भी होना जरूरी है। बिना उत्पाद के आप मीशो सप्लायर नहीं बन सकते। जब आपके पास प्रोडक्ट होगा तभी आप इसको सेल करके अच्छी कमाई कर पाएंगे। अब सवाल यह उठता है कि मीशो पर उत्पाद को कैसे जोड़े, तो हम यहां यही जानेंगे की अपने सामान को हम मीशो पर कैसे जोड़ सकते हैं। हम पहले ही बता चुके हैं कि बिना उत्पाद के मीशो सप्लायर नहीं बना जा सकता, इस लिये ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके पास ग्राहक के रुझान यानी ट्रेंड्स (Trends) के मुताबिक ही उत्पाद या सामान हों।
याद रखने वाली बात ये है कि आप अपना एक व्यवसाय मीशो के सहयोग से शुरू कर रहे हैं, अतः अपने लिए एक निश्चित दिशा निर्धारिति करनी होगी, जिससे आपको अधिक से अधिक बेनिफिट मिल सके। पंजीकरण करने के बाद बाद आपको एक कैटलॉग तैयार करना होगा, जिसमे आपके उत्पाद की पूरी जानकारी होनी चाहिये।
Meesho Supplier Panel पर ध्यान रखने वाली कुछ अहम बातें –
- ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला कैटलॉग होना चाहिये।
- अपने अलग अलग प्रोडक्ट के लिये अलग अलग कैटलॉग बनायें।
- मौजूदा समय में ग्राहक के रुझान को समझने की कोशिश करें, जिससे वे आपके प्रोडक्ट की ओर आकर्षित हों।
- कैटलॉग की वैरायटी को बढ़ाएं, जिससे आपके मुनाफे में भी इजाफा होगा।
मीशो पर ऑडर्स कैसे जानें – How to know orders on Meesho
मीशो पर अकाउंट बनाने और उसके बाद अपने कैटलॉग को अपलोड करने के बाद सबसे मुख्य कार्य आर्डर को हासिल करना है। मीशो पर आर्डर आपको तभी मिलते पाते हैं जब आपका प्रोडक्टर ग्राहकों भाय या ग्राहक इसके प्रति आकर्षित हों। वे आपके प्रोडक्ट की तरफ जितना आकर्षित होंगे उतने अधिक ऑर्डर्स मिलने की संभावना है।
जानकारी के लिये ये भी बताना जरूरी है की जब आप अपने कैटलॉग को मीशो पर अपलोड कर देते हैं, इसके साथ ही ये उत्पाद अनेक लोगों तक पहुंच जाते हैं। इसके बाद आप मीशो सप्लायर पैनल Meesho Supplier Panel की मदद से अपने उत्पाद की पूरी जानकारी ले सकते हैं।