Indian Premier League 2024 में शामिल 10 टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं लखनऊ ने Chennai Super Kings को रौंदते हुए Chennai के चेपॉक के मैदान पर बड़ी जीत हासिल की है। लखनऊ ने मैच को 6 विकेट से जीत हासिल कर अपने नाम कर लिया। चेन्नई की इस सीजन 2024 में चेपॉक के मैदान पर पहली हार है।
Chennai Super Kings ने दिया कठिन लक्ष्य
चेन्नई में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के 17वें सीजन का फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में होगा। चलिए इससे पहले आईपीएल 2024 टीमें के प्वाइंट टेबल पर भी एक नजर डालते है और समझने की कोशिश करते हैं कि, कितने मैच खेलकर कौन सी टीम किस पोजिशन पर काबिज है?
Chennai Super Kings को हराकर लखनऊ की टीम ने नंबर 4 पोजीशन से नीचे ढकेल दिया है। अगर लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स की इस टूर्नामेंट में खेल की बात करें तो कई मौकों पर इस टीम ने सबको चौंकाया है। एक टाइम ऐसा भी आया था की 160 रन के आसपास का टार्गेट देकर लगातार 11 बार चेज किया था और जीत हासिल की थी।