UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro 23800mAh बैटरी वाला 1 क‍िलो का स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, इसमें है 200MP कैमरा और बहुत कुछ

UNIHERTZ कंपनी ने बेहद शानदार और मजबूत स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस फोन का नाम UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro है, जो कि एक रग‍ड कैटिगरी की डिवाइस बताई जा रही है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे प्रोजेक्‍टर के रूप में बी प्रयोग किया जा सकता है। इस फोन में दमदार 23800 mAh बैटरी दी गई है और यह 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट कर सकता है। इस 8849 Tank 3 Pro फोन को मिड प्रीमियम रेंज में कंपनी ने लांच किया है। कंपनी ने इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसी 8200 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया है। इस फोन की खूूबियों में 18 जीबी की बड़ी रैम भी शामिल है।

UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro
UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro

 UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro Price in India 

UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro की कीमत की बात करें तो इस फोन को 640 डॉलर यानी करीब 52,939 रुपये में कंपनी ने लांच किया है। ब्रांड 50 डॉलर का कूपन भी दे रहा है, जिससे इस फोन की कीमत और कम हो जाती है। कंपनी की ओर से इस फोन के प्री-ऑर्डर लेना शुरू किया जा चुका है। जबकि शिपिंग कॉस्ट को लेकर कुछ बाजारों में इसकी कीमत में फर्क देखने को मिल सकता है।

UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro
UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro

 UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro features 

UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro में 6.79 इंच का डिस्प्ले कंपनी ने दिया है। यह 1080 x 2460 पिक्सल का शानदार रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इस डिवाइस में 200 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा भी मिलता है। अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ‘मीडियाटेक का डाइमेंसी 8200 अल्‍ट्रा’ प्रोसेसर मौजूद है, जो 5G नेटवर्क के साथ ही वाई-फाई 6 को सपोर्ट कर सकता है।

UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro की दमदार बैटरी

UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro की बैटरी अन्य फोन्स से इसको अलग बनाती है। इस फोन में 23800 एमएएच की बहुत ही दमदार बैटरी दी गई है। इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए 120 वॉट का चार्जर दिया गया है। इस शानदार और टिकाऊ फोन के साथ 16 और 18 जीबी रैम जुड़ी है और इंटरनल स्‍टोरेज 512 जीबी की दी गई है। स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro
UNIHERTZ 8849 Tank 3 Pro

UNIHERTZ कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 100 लुमेन की मैक्सिमम ब्राइटनैस वाला एक DLP प्रोजेक्टर भी दिया है। यह प्रोजेक्टर छोटे एरिया में बखूबी और अच्छी तरह से काम कर सकता है। जबकि अपनी इन्ही खूबियों की वजह से इस फोन का वजन थोड़ा बढ़ गया है, इसका 969 ग्राम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *