Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro+ लांच, मिलेगा 50MP का दमदार कैमरा और बहुत कुछ

Huawei जो कि टेक दिग्गज कंपनी है उसने अपने घरेलू बाजार चीन में Huawei Pura 70 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। Huawei Pura 70 Ultra समेत फोटोग्राफी बेस्ड इस फ्लैगशिप लाइनअप में 4 मॉडल पेश किये गए हैं, इनमें Huawei Pura 70, Huawei Pura 70 Pro, Huawei Pura 70 Pro+ और Huawei Pura 70 Ultra शामिल हैं। आगे हम आपको Huawei Pura 70 Pro+ और Huawei Pura 70 Ultra के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और  Huawei Pura 70 सीरीज की कीमत के बारे में बताने वाले हैं।

Huawei Pura 70 Ultra
Huawei Pura 70 Ultra

Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro+ का प्राइस

Huawei Pura 70 Ultra के 16GB+512GB वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 9,999 युआन यानी लगभग 1,15,238 रुपये और इसके 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 10,999 युआन यानी करीब 1,26,929 रुपये रखी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो, यह डिवाइस स्टार ब्लैक, स्टारबर्स्ट व्हाइट, मोचा ब्राउन और चैनसन ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश की गई है।

Huawei Pura 70 Pro+ के 16GB+512GB वेरिएंट का प्राइस 7,999 युआन यानी लगभग 92,280 रुपये और इसके 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 8,999 युआन यानी लगभग 1,03,971 रुपये रखी गई है। यह डिवाइस फैंटम ब्लैक, लाइट वूवेन सिल्वर और स्ट्रिंग व्हाइट कलर विकल्पों में पेश की गई है। यह फोन्स चीन में खरीदने के लिए मौजूद हैं।

Huawei Pura 70 Ultra
Huawei Pura 70 Ultra

Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro+ के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

ब्रांड ने Huawei Pura 70 Pro+ और Ultra में 6.8 इंच की OLED LTPO डिस्प्ले दी है, जिसका रेजोल्यूशन, 1Hz-120Hz रिफ्रेश रेट, 1440Hz PWM डिमांड है। सेकंड जनरेशन कुनलुन ग्लास मिलता है। इस डिवाइस में एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल जाता है। वहीं अगर बैटरी की बात करें तो, बैटरी बैकअप के मामले में Pro+ में 5,050mAh की बैटरी कंपनी ने दी है, जबकि Ultra में 5,200mAh की बैटरी मिल जाती है। यह दोनों फोन 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किये गए हैं। इसके साथ ही इन  दोनों फोन में 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट भी मिल जाता है।

Huawei Pura 70 Ultra
Huawei Pura 70 Ultra

खासियत की बात करें तो Pura 70 Ultra और Pura 70 Pro+ में Kirin 9010 चिपसेट है। इस चिपसेट में 2.30GHz पर चलने वाले दो बड़े कोर के साथ 2.18GHz पर चलने वाले 6 मिडियम कोर और 1.55GHz पर चलने वाले 4 छोटे कोर दिये गए हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस डिवाइस में Maleoon 910 GPU है। यह दोनों फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हार्मनी ओएस 4.2 पर वर्क करते हैं। जबकि कनेक्टिविटी ऑप्शन में ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, एक आईआर ब्लास्टर और सैटेलाइट कॉलिंग की सुविधा दी गई है। खास बात यह भी है कि दोनों फोन IP68-रेटेड चेसिस से सुसज्जित हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *