Shekhar Suman अपने 10 साल के बेटे की मौत से गए टूट, पत्नी को काशी में दिखा था आयुष!

हिन्दी पर्दे के दिग्गज एक्टर Shekhar Suman इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ ( web series Hiramandi) को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। वह इस वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान कई अहम खुलासे किये। शेखर ने  अपने 11 साल के बेटे की मौत को भी इस दौरान याद किया। उन्होंने बेटे की मौत को लेकर बताया कि उस नन्ही जान के चले जाने के बाद उनकी क्या हालत थी। उन्होंने कहा कि उनकी जीने की इच्छा खत्म सी हो गई थी। इसके अलावा, इस दौरान वह जमीन पर अपना सिर पीटने लगे थे।

Shekhar Suman
Shekhar Suman

Shekhar Suman बातचीत के दौरान हुए भावुक

सिद्धार्थ किन्नर से बातचीत के दौरान Shekhar Suman भावुक होते दिखे। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि बेटे आयुष की 10 साल की उम्र में मौत हुई थी तो उस दौरान उनके अंदर सफलता और पैसे कमाने की इच्छा खत्म हो गई थी। वह अपने को एकदम निर्जीव महसूस कर रहे थे। बेटे की मौत के दुख में वह जमीन पर अपना सिर भी पीटने लगे थे। उन्होंने बताया कि उस दौरान सिर्फ अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए काम करते थे। लेकिन वास्तव में उनके अंदर जीने की इच्छा खत्म सी हो गई थी। गौर करने वाली बता यह है कि बेटे आयुष को Endocardial Fibroelastosis नाम की रेयर हार्ट डिसीज जो कि एक तरह की बीमारी है हुई थी। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी।

Shekhar Suman से ज्योतिष ने बेटे आयुष के लिए कही थी ये बात

Shekhar Suman ने साक्षात्कार में बताया कि, आयुष के जाने के बाद उन्होंने कई ज्योतिषियों को अपना हाथ भी दिखाया था, हाथ इस लिये दिखाया कि वह जानना चाहते थे कि ऐसा उनके साथ क्यों हुआ, तो उन लोगों ने कहा कि आप ही नहीं है दुनिया में, ऐसा कई लोगों के साथ पहले भी हो चुका है। एक्टर ने कहा कि  ‘लेकिन ये सिर्फ सांत्वना देने वाली बात है, जिसके साथ ऐसी घटना पेश आती है, वो ही उस दर्द को महसूस कर सकता है।’ शेखर सुमन ने कहा कि, ‘एक दिन किसी ने उनसे कहा था कि एक दिन वो आपके सामने आएगा। एक बार आएगा और आपको दर्शन भी देगा। कहीं ना कहीं, हमने उस कही गई बात पर विश्वास कर लिया, कि ऐसा होगा और उसी दिशा में हम सोचने भी लगे।’

Shekhar Suman को आया था पत्नी का कॉल

Shekhar Suman ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि, ‘अलका बाबा विश्वनाथ के मंदिर गई हुईं थीं। उन्होंने कहा कि मैं 2009 में उस वक्त चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। उस वक्त पटना में था और कैम्पेनिंग कर रहा था। भाषण बी दे रहा था। अक्सर मैं बीच ऐसी हालत में में फोन नहीं उठाता था। लेकिन उस दिन पता नहीं दिमाग में क्या आ गया और मैंने फोन उठा लिया और बोला हेलो.. उधर से अलका मुस्कुराईं और उन्होंने कहा कि तुमको पता है कि आज क्या हुआ? मैंने उनसे कोई दूसरा सवाल नहीं किया कि सब ठीक है, या फिर कोई बात है, सीधा अलका से पूछा कि तुम आयुष से मिलीं क्या?, तो अलका ने कहा कि तुमको कैसे पता चला?

Shekhar Suman
Shekhar Suman

शेखर सुमन की पत्नी अलका को दिखा था बेटा आयुष

पत्नी अलका ने फोन पर शेखर सुमन को बताते हुए कहा कि, ‘आधे सेकंड के लिए मैं उससे मिली थी। अलका ने कहा कि मैं गाड़ी में बैठी थी एक आवाज आई कि कुछ पैसे मिलेंगे?, और मैंने 10 रुपये का नोट निकालकर दिया और मैं कुछ करने में बिजी हो गई और तभी वहां से आवाज आई कि इससे मेरा क्या होगा?’

Shekhar Suman’s son Ayush बोलता था ये बात

एक्टर ने आगे बताते हुए कहा कि, ‘ये आयुष बोलता था, जब वह बीमार हुआ था और उसे कई सारी चीजें खाने से मनाही की गई थी। आयुष अचार- पापड़ नहीं खा सकता। ये नहीं खा सकता था वो नहीं खा सकता था। उन्होंने कहा कि अगर हम उसे एकदम थोड़ा-सा कुछ देते थे तो वो कहता- इतने से में मेरा क्या होगा? फिर जब अलका ने उस दौरान ये सुना और उन्होंने उसकी तरफ देखा तो, वो आयुष ही था। फिर जब वो और पैसे निकालने के लिए झुकी और मुड़ी तब तक वो वहां से गायब हो चुका था। इसी बीच मैदान में गाड़ी खड़ी हुई थी। उस दौरान कहीं से न कोई आ सकता था और न कोई जा सकता था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *