Vivo X200 Pro की बात करें तो, Vivo जल्द ही अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X200 को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसकी तैयारी भी कर ली है। इसकी लॉन्चिंग में अब कुछ ही समय बचा है। इस सीरीज को कंपनी 14 अक्टूबर की महीने में पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले वीवो की सीरीज का हाई एंड वेरिएंट Vivo X200 Pro अहम सर्टीफिकेशंस में दिखाई दिया है।
कंपनी के इस फोन को गीकबेंच पर टीज किया गया है। इसके साथ ही यह चीन की 3C सर्टीफिकेशन के साथ देखा गया है। यहां पर इस शानदार फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में काफी जानकारी मिल जाती है। आगे हम इस फोन के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
Vivo X200 Pro की कब होगी लॉन्चिंग?
Vivo X200 Pro स्मार्टफोन चीन में अगले महीने यानी अक्टूबर की 14 तारीख को पेश होने वाला है। यह फोन लॉन्च से पहले चीन की 3C सर्टीफिकेशन (via) में दिखाई दिया है। इस फोन की लिस्टिंग में Vivo X200 सीरीज के तहत मॉडल नम्बर दिखाई दिये हैं, जो V2419A, V2405A, और V2415A लिस्ट हुए हैं। तीनों मॉडलों में ही 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कंपनी देने वाली है। कंपनी की इस सीरीज में V2405A को बेस मॉडल कहा जा रहा है। जबकि V2419A को Vivo X200 Pro बताया गया है।
Vivo X200 Pro फोन गीकबेंच पर स्पॉट
Vivo X200 Pro फोन गीकबेंच पर भी देखा गया है। यहां पर वीवो कंपनी के इस फोन की लिस्टिंग इसके प्रोसेसर और रैम के बारे में खुलासा करती दिखाई देती है। लिस्टिंग की मानें तो, इस शानदार फोन में MediaTek का Dimensity 9400 चिपसेट कंपनी देती हुई दिखाई दे रही है। जिसके साथ 16GB तक रैम पेअरिंग मिल सकती है। जबकि इस फोन में अन्य रैम वेरिएंट्स भी वीवो की ओर से शामिल किये जा सकते हैं।
Vivo X200 Pro स्पेसिफिकेशन
Vivo X200 Pro स्मार्टफोन के स्कोर्स की बात करें तो, इस फोन ने गीकबेंच पर सिंगल कोर टेस्ट में 1531 पॉइंट्स हासिल किये हैं, वहीं मल्टीकोर टेस्ट में इस फोन को 6168 पॉइंट्स मिले हैं। जबकि इस फोन को मिले यह स्कोर सही नहीं कहे जा रहे हैं। क्योंकि ये स्कोर्स तो Dimensity 9300 चिपसेट से भी कमतर नजर आ रहे हैं, जो वीवो अपने पुराने मॉडल्स में प्रयोग करती दिखी है। यहां पर इसके लिये फोन के लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है। Vivo X200 Pro के बारे में एक्सपर्ट्स ने कयास लगाए हैं कि इस फोन में पावरफुल ऑक्टाकोर चिपसेट कंपनी की ओर से दिया जा सकता है।