current weather in uttar pradesh: बारिश के कहर से यूपी में 32 की मौत, लखनऊ में सामान्य से चार गुना अधिक बरसात, अभी राहत नहीं

Current Weather in Uttar Pradesh की बात करें तो, भारत के कई हिस्सों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के भी LUCKNOW समेत कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान भारी बारिश के कहर से प्रदेश भर में करीब 32 लोगों की मौत हुई है। इसमें अधिक तर हादसे मकान की दीवार गिरने के सामने आए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान ब्रज क्षेत्र में देखने को मिला है। इस इलाके में पिछले 36 घंटे से भी ज्यादा समय से लगातार भारी बारिश से गिरी दीवारों के मलबे में दबकर 19 लोगों की मौत हो गई है।

कई क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवा से कई जगह पेड़ उखड़ने के मामले भी सामने आए है। तेज हवा और बारिश की वजह से हुए जलभराव से बिजली सप्लाई भी बाधित हुई। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अभी तीन दिन और बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इस दौरान भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

Current Weather in Uttar Pradesh

भारत के कई हिस्सों में मंगलवार की रात से शुरू हुई बारिश बृहस्पतिवार रात तक होती रही। इस दौरान कभी तेज तो कभी धीमी बारिश का सिलसिला जारी रहा। Current Weather in Uttar Pradesh के तहत बात करें तो मैनपुरी में भारी बारिश की वजह से हुए हादसे में पांच लोगों की जान गई। कुरावली के राजलपुर में दीवार गिरने से ममता देवी और रिश्तेदार दिलीप कुमार की दीवार के मलबे में दब कर जान चली गई।

जबकि भोगांव के गांव शिवपुरी इलाके में कच्चा घर गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। इसी के साथ एलाऊ इलाके के गांव ब्योंती कटरा में कच्चा मकान ढहने से एक व्यक्ति की जान चली गई है। जबकि एटा जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश की वह से हुए हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यहा भारी बारिशी की वजह से मकान गिरने से दबकर मौते हुई हैं।

Current Weather in Uttar Pradesh District

यूपी के फिरोजाबाद में भी बारिश का तांडव देखने को मिला। यहां भी मकान की दीवार गिरने से कृष्णा देवी और रामब्रेश की मलबे में दबकर मौत हो गई है। यूपी के कासगंज में भी भारी बारिश से हादसा पेश आया है। यहां पटियाली क्षेत्र में दो जगहों पर दीवार गिर गई जिसमे एक महिला समेत 4 लोगों की जांच लगी गई है।

जनपद मथुरा में भी तेज वर्षा से घर ढह गया जिसमे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वृंदावन में दीवार गिरने से एक वृद्ध की मौत का मामला भी सामने आया है। अलीगढ़ जिले में भारी बारिश से एक वृद्ध की जान गई है। ताज नगरी आगरा के बाह इलाके में एक पक्का मकान ढह जाने से महिला की मौत हुई है।

Current Weather in Uttar Pradesh Bundelkhand

प्रदेश में भारी बारिश से बुंदेलखंड और सेंट्रल यूपी के कुछ जिलों में भी हादसे पेश आए हैं। इन इलाकों में भी भारी बारिश की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई है। इसमे औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद जिलों में बारिश से मकान ढहने से एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है। जबकि बांदा के तिंदवारी के उसरा नाले पर बने चेकडैम को पार करते समय पैर फिसलने से एक दंपती भारी बारिश से उफनाए पानी में बह गए।

Current Weather in Uttar Pradesh Jhansi

यूपी के झांसी में भी पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश से दो लोगों की मौत हो गई है। मऊरानीपुर इलाके में भी मकान ढहने से एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। यहां बोरवेल में भर रहे बारिश के पानी से मोटर को बचाने उतरे युवक की जहरीली गैस की वजह से दम घुटने मौत हो गई।

जनपद आजमगढ़ के लालगंज के रेवसा गांव में भारी बारिश के बीच बिजली गिरने से रेखा और चंदौली के तोरवा गांव में पांच वर्ष के बच्चे राजा बाबू की मौत का मामला सामने आया है। मुरादाबाद के मूंढापांडे इलाके में तेज बारिश से कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबकर एक मजदूर की दो वर्षीय बेटी हिफजा नूर और पांच वर्षीय नाती मोहम्मद फैज की दर्दनाक मौत हो गई है।

Current Weather in up के अवध में दो की मौत

बारिश से हुए हादसों में यूपी के अवध क्षेत्र के जिलों में दो लोगों की जान चली गई है। बुधवार को सीतापुर जिले के पटेहटा गांव में बच्चे की घर की दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हुई है। बहराइच से सटे श्रावस्ती जिले में बृहस्पतिवार को कटार निवासी एक किसान की भारी बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई है।

Current Weather in Uttar Pradesh: School closed

बारिश के अनुमान को दोखते हुए प्रदेश के कुछ जिलों में School closed कर दिये गए हैं। इसमें हमीरपुर, औरैया, कन्नौज, जालौन, आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, हाथरस, बहराइच और सीतापुर में आज यानी शुक्रवार को कक्षा 12 तक के स्कूल बंद क र छुट्टी कर दी गई है।

Current Weather in Uttar Pradesh: सामान्य से चार गुना बारिश

Current Weather in Uttar Pradesh में लखनऊ की बात करें तो, उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow समेत कई जिलों में गुरुवार के दिन जबरदस्त बारिश हुई। लखनऊ में पिछले 24 घंटों में सामान्य से चार गुना haevy rain रिकार्ड की गई है। जबकि विभिन्न आपदाओं में 10 लोगों की जान जाने की भी खबर है। जनपद जालौन में दो लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है।

बांदा में दो लोगों की डूबकर और अतिवृष्टि से मैनपुरी में पांच और एटा में एक व्यक्ति की जान चली गई है। जिला हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज में भी अधिक बारिश का रिकार्ड दर्ज किया गाय है। वहीं इसके उलट यूपी के देवरिया, चंदौली, गाजीपुर और महाराजगंज जिलों में सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

 

Leave a Comment