Sovereign Gold Bond : सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम खुली

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) की सीरीज III आज लॉन्च कर दी गई है। वहीं कुछ दिन पहले 30 नवंबर को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किस्त , मतलब नवंबर 2015 की किस्त रिडीम हुई, जिसने शानदार मुनाफा दिया। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of इंडिया ) जारी करता है। आपको भी बाजार भाव से सस्ता सोना खरीदना चाहते है, इसके साथ ही जबरदस्त रिटर्न चाहते है तो इस लेख में आपको सारी जानकारी मिलने वाली है।

Sovereign Gold Bond (SGB) सीरीज III की जानकारी

Sovereign Gold Bond स्कीम 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक खुली रहेगी।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 सीरीज III इस साल की अंतिम SGB स्कीम है।
आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज III की कीमत 6199 रुपये प्रति ग्राम रखी है।

Sovereign Gold Bond कहां से और कैसे खरीदें

Sovereign Gold Bond के तहते गोल्ड खरीदने के लिए मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे NSE और BSE, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी (SHCIL), पोस्ट ऑफिस और कमर्शियल बैंकों से आप इसको खरीद सकते हैं। जबकि क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से भी इसको खरीदा जा सकता है।

Sovereign Gold Bond Scheme की महत्वपूर्ण बातें क्या हैं

इस स्कीम के जरिये आप गोल्ड में कुल आठ साल के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं
इसमें पांच साल के बाद एग्जिट लेने का विकल्प भी दिया जाता है।.
SGB में निवेश करने पर प्रति वर्ष 2.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ होता है।
इस इंटरेस्ट का पेमेंट छमाही आधार पर किया जाता है.
इस स्कीम को सरकार ने पहली बार नवंबर 2015 में शुरू किया था.

Sovereign Gold Bond स्कीम में कितान है इश्यू प्राइस

रिजर्व बैंक गोल्ड स्कीम के लिए इश्यू प्राइस 6199 रुपये प्रति ग्राम की दर से तय किया गया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ऑनलाइन निवेश करने वालों को कीमत में प्रति ग्राम 50 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। डिजिटल मोड से एसजीबी लेने पर 50 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से छूट हर बार दी जाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *