IPL 2024 Final में जब दो सबसे महंगे खिलाड़ी पड़े आमने-सामने, एक का रहा जलवा, दूसरा पड़ा फीका, जानें आईपीएल के कुछ बड़े रिकॉर्ड

IPL 2024 Final में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। कोलकाता यानी केकेआर ने इससे पहले भी क्वालिफायर-1 में भी सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर सीधे फाइनल में जगह बना ली थी। जबकि, सनराइजर्स ने इसके बाद क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी थी और खिताबी मुकाबले में जगह बना ली थी। इस सीजन ये दोनों टीमें तीसरी बार आमने सामने भिड़ीं हैं। तीनों ही मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को पटखनी दी है। सबसे खास बात इसमे यह है कि आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस हैं।

दोनों महंगे खिलाड़ियों ने IPL 2024 Final में अपनी टीमों को पहुंचाया

दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को IPL 2024 Final में पहुंचाने में सफल रहे। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजियों के फैसले को सही ठहराया है। जबकि, आईपीएल 2024 फाइनल या फिर पूरे प्लेऑफ में स्टार्क कमिंस पर भारी पड़ते नजर आए हैं। एक ओर जहां फाइनल में स्टार्क ने मात्र 14 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये। इनमें अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के अहम विकेट शामिल हैं। तो दूसरी तरफ पैट कमिंस को एक विकेट मिला। कमिंस ने दो ओवर में 18 रन दिए और इसके साथ ही अपनी टीम के लिये 24 रन भी बनाए।

मिचेल स्टार्क ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी

केकेआर यानी कोलकाता के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 24.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। जबकि, एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20.50 करोड़ रुपये खर्च करके अपना बनाया है। मिचेल स्टार्क इस सीजन के सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में 15वें पायदान पर रहे हैं। उन्होंने 14 मैचों में 17 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 14.76 का रहा।

IPL 2024 Final (Mitchell Starc)
IPL 2024 Final (Mitchell Starc)

जबकि, उनका इकोनॉमी रेट 10.61 का रहा है। माना जा सकता है कि, फ्रेंचाइजी को उनका एक विकेट 1.45 करोड़ रुपये का पड़ा। Mitchell Starc ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर-1 मैच में भी घातक गेंदबाजी का मुजाहरा किया था और तीन विकेट अपने नाम किये थे। बड़े मैचों में स्टार्क ने अपना काम किया और टीम को आईपीएल 2024 फाइनल खिताब जीतने में सफलता दिलाई।

IPL 2024 Final तक पैट कमिंस का जलवा

जबकि, हैदराबाद के कप्तान कमिंस ने इस आईपीएल सीजन के 16 मैचों में 18 विकेट हासिल किये हैं। कमिंस का स्ट्राइक रेट 20.33 का और इकोनॉमी 9.27 का रहा। इस सीजन में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में नौवें नंबर पर रहे। ऐसा कहा जा सकता है कि pat cummins का एक विकेट फ्रेंचाइजी को 1.13 करोड़ रुपये का पड़ा है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल सीजन 2024 न सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि कुछ मैचों में आखिर में अपनी बल्लेबाजी से भी क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया है।

IPL 2024 Final (pat cummins)
IPL 2024 Final (pat cummins)

इसके साथ ही उन्होंने अपनी शानदार कप्तानी का भी लोहा मनवाया है। पैट कमिंस कप्तान के तौर पर एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर बने हुए दिग्गज शेन वॉर्न को पीछे नहीं सके। शेन वॉर्न ने 2008 में राजस्थान की कप्तानी करते हुए 19 विकेट अपने नाम किये थे।

IPL 2024 Final से पहले आईपीएल के बड़े रिकॉर्ड

  1. आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर किसने बनाया ?
  2. आईपीएल में सबसे बड़ा चेज किसने किया ?
  3. आईपीएल 2024 फाइनल से पहले दोनों पारियों में सबसे ज्यादा रन ?
  4. आईपीएल के किस सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगे ?
  5. आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर किसने बनाया ?
  6. आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 250+ का स्कोर कब बना ?
  7. आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर किसने बनाया ?
  1. आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर किसने बनाया ?

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स ने इतिहास रच दिया था। हैदराबाद ने इस मैच में तीन विकेट पर 287 रन बनाकर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। एसआरएच की टीम ने इसी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाए गए अपने तीन विकेट पर 277 रन के सर्वोच्च स्कोर को पीछे छोड़ दिया। इस सीजन से पहले आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 263/5 का था, जो बेंगलुरु ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में बनाया था। 2024 सीजन में इससे बड़े चार टोटल बन गए।

इनमें से तीन सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहा। यही नहीं यह टी20 क्रिकेट का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। टी20 क्रिकेट का सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो, ये स्कोर तीन विकेट पर 314 रन है, जिसे नेपाल ने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ बना डाला था।

स्कोर टीम खिलाफ जगह साल
287/3 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेंगलुरु 2024
277/3 सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस हैदराबाद 2024
272/7 कोलकाता नाइट राइडर्स दिल्ली कैपिटल्स विशाखापत्तनम 2024
266/7 सनराइजर्स हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली 2024
263/5 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पुणे वॉरियर्स बेंगलुरु 2013

 2. IPL 2024 Final से पहले सबसे बड़ा चेज किसने किया ?

पंजाब किंग्स ने इतिहास रचते हुए आईपीएल 2024 के 42वें मैच में टी20 क्रिकेट और लीग के इतिहास के सबसे बड़े स्कोर को पीछा करते हुए चेज किया। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 262 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पंजाब ने दो विकेट खोकर 8 गेंद बाकी रहते प्राप्त कर लिया था। 262 रन चेज कर पंजाब ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा करने का एक साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 259 रनों का पीछा करते हुए चेज किया था। जबकि, पंजाब ने आईपीएल में सबसे बड़े चेज का चार साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। साल 2020 में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ शारजाह में 224 रन सफलतापूर्वक चेज कर लिये थे।

3. IPL 2024 Final से पहले दोनों पारियों में सबसे ज्यादा रन ?

इसी आईपीएल सीजन यानी 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीचे चिन्नास्वामी में हुए मैच में दोनों पारियों में कुल 549 रन बनाए गए थे, जो आईपीएल इतिहास में किसी एक मैच की दोनों पारियों में सबसे ज्यादा टोटल रन हैं। दोनों टीमों के द्वारा खेले गए इस मैच में सनराइजर्स ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 287 रन बना डाले थे। जबकि, बेंगलुरु ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 262 रन बनाए थे।

4. आईपीएल के किस सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगे ?

आईपीएल 2024 में अब तक 14 शतक लगाए गए हैं, जो कि पिछले किसी भी संस्करण से ज्यादा शतक हैं। इससे पहले वर्ष 2023 में 12 शतक खिलाड़ियों ने लगाए थे। जबकि, साल 2022 में 8, साल 2016 में 7, साल 2008 में 6 शतक लगाए गए थे।

आईपीएल में किस सीजन सबसे ज्यादा शतक लगाए गए

सीजन शतक कितने खिलाड़ियों

ने लगाए

2024 14 13
2023 12 9
2022 8 4
2016 7 4
2008 6 6

5. आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 250+ का स्कोर कब बना ?

IPL 2024 Final से पहले अब तक आठ बार 250 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया जा चुका है। इस सीजन से पहले तक 16 सीजन में सिर्फ दो अवसर ऐसे आए थे, जब 250+ का स्कोर बना था। जबकि, यह 2024 का सीजन ऐसा है जिसने सभी को पीछे छोड़ दिया।

Leave a Comment