Nokia New Feature Phones लांच,Nokia 215 4G, 225 4G, और 235 4G में मिलेगा दमदार कैमरा और YouTube Shorts का सपोर्ट

Nokia जो कि बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है, उसने अपने ब्रांड के नए  4G Nokia New Feature Phones फोन मार्केट में लॉन्च कर दिये हैं। ब्रांड ने नई नोकिया फीचर फोन सीरीज से पर्दा उठाया है। इस सीरीज के अंतर्गत Nokia 215 4G, Nokia 225 4G और Nokia 235 4G को लांच किया गया है। नोकिया के इन सभी नए फोन में शानदार फीचर दिये गए हैं।

Nokia New Feature Phones
Nokia New Feature Phones

कंपनी के इन नोकिया नई सीरीज की कीमत को अफॉर्डेबल रखने का प्रयास किया गया है। इन नए फोन्स में क्लासिक T9 की-बोर्ड कंपनी की ओर से दिया गया है। इसकी  खास बात यह है कि फीचर फोन होने के बाद भी इसमें YouTube Shorts जैसे ऐप्स प्ले किये जा सकते हैं। आइये Nokia new series price और फीचर्स को जानते हैं।

Nokia New Feature Phones specifications

नोकिया के इन नए फीचर फोन्स के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, नोकिया 215 4G और 235 4G में 2.8 इंच का डिस्प्ले कंपनी की ओर से दिया गया है, जबकि नोकिया 225 4G फीचर फोन 2.4 इंच डिस्प्ले मिल जाता है। कंपनी के इन तीनों ही मॉडल QVGA रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले मिलते हैं। इन फीचर फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर है। ये फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करते हैं।

Nokia New Feature Phones
Nokia New Feature Phones

Nokia New Feature Phones price

नोकिया ने अपने इन Nokia New Feature Phones को यूरोप के बाजार के लिये उतारा है। वहीं अगर कीमत की बात करें तो कंपनी ने नोकिया 215 4G की कीमत $63 यानी लगभग 5,000 रुपये रखी है, जबकि Nokia 225 4G का प्राइस करीब $74 यानी लगभग 6,000 रुपये रखा गया है, इसी के साथ Nokia 235 4G की कीमत $84 यानी करीब 7,000 रुपये कंपनी ने रखी है। वहीं अब चर्चा है कि कंपनी इस फोन को भारतीय बाजार में भी जल्द ही लांच कर सकती है।

Nokia New Feature Phones camera 

नोकिया के इन Nokia New Feature Phones में कैमरा की बात की जाए तो नोकिया 215 4G में कैमरा सेंसर कंपनी की ओर से नहीं दिया गया है। नोकिया 225 4G में QVGA कैमरा मिलता है। जबकि, नोकिया 235 4G में 2MP का कैमरा है। इन फोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.0 का सपोर्ट मिलता है। नोकिया कंपनी के इन फोन में 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी मिलती है।  कंपनी की मानें तो, यह 9.8 घंटे का टॉक टाइम प्रदान कर सकती है। ब्रांड ने इन फोन में  Type-C का चार्जिंग सपोर्ट दिया है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी है। इसमें डुअल सिम लगा सकते हैं।

Nokia New Feature Phones
Nokia New Feature Phones

Nokia New Feature Phones Features

नोकिया 215 4G, 225 4G, 235 4G Features की बात करें तो फोन में क्लाउड ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इन ऐप्स के माध्यम से यूजर खबरें, मौसम की जानकारी आदि फोन में देख सकेंगे, इसके साथ ही नोकिया ने फोन में सोशल मीडिया के लिए YouTube Shorts का सपोर्ट भी दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *