Huawei जो कि टेक दिग्गज कंपनी और इसका इकोसिस्टम ब्राड Wiko है ,उसने चीनी बाजार में Wiko Hi Enjoy 70 5G बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिा है। Wiko के इस Hi Enjoy 70 5G में 6.75 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। जिसके साथ इसमें में 13 मेगापिक्सल का AI पावर्ड कैमरा भी कंपनी ने इनबिल्ड किया है। यहां हम Wiko Hi Enjoy 70 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ साथ इसकी कीमत की बात करने वाले हैं।
Wiko Hi Enjoy 70 5G Specifications
Wiko Hi Enjoy 70 5G स्मार्टफोन में 6.75 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। इस फोन की डिस्प्ले ऑल्वेज ऑन द डिस्प्ले का सपोर्ट करती नजर आती है। Wiko Hi Enjoy 70 में ऑक्टा कोर Mediatek Dimensity 700 प्रोसेसर ब्रांड ने दिया है।
Huawei के इस स्मार्टफोन में 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन कस्टमर्स को मिल जाते हैं। यह शानदार बजट स्मार्टफोन HarmonyOS पर वर्क करता है, और HarmonyOS कनेक्ट सर्टिफिकेशन के साथ मार्केट में पेश किया गया है।
Wiko Hi Enjoy 70 5G Camera
Wiko Hi Enjoy 70 5G Camera में कैमरा सेटअप की बात करें तो, इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का AI पावर्ड कैमरा मिलता है। जो कि सुपर नाइट मोड, AI ब्यूटी और AI स्नैपशॉट के सपोर्ट के साथ आता है। वहीं अगर इस फोन की बैटरी की बात करें तो, इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 13 घंटे ऑनलाइन मूवी और 11 घंटे शॉर्ट वीडियो ब्राउजिंग मुहैया कराती है।
अगर डाइमेंशन की बात की जाए तो Wiko Hi Enjoy 70 की लंबाई 168.3mm, चौड़ाई 77.7mm, मोटाई 8.98mm और इस बजट स्मार्टफोन का भार 202 ग्राम रखा गया है। इस फोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो, स्मार्टफोन Ice Crystal Blue, Snow White और Midnight Black कलर ऑप्शन में कंपनी ने पेश किया है।
Wiko Hi Enjoy 70 5G Price
वहीं अगर कीमत की बात करें तो, Wiko Hi Enjoy 70 स्मार्टफोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 999 Yuan यानी 11,743 रुपए, 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1199 Yuan यानी 14,175 रुपए और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1399 Yuan यानी 16,524 रुपए रखा गया है। यह स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए 6 सितंबर को 10:08 AM पर कस्टमर्स के लिये उपलब्ध हो जाएगा।