Vivo S19 Pro इस दिन होगा लॉन्च, 16GB RAM के साथ मिलेगा बहुत कुछ, जानें डिटेल्स

Vivo जो कि टेक दिग्गज है, उसने अपने Vivo S19 सीरीज के के तहत Vivo S19 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस प्रीमियम-मिडरेंज स्मार्टफोन को कंपनी 30 मई को लॉन्च करेगी। अभी फिलहाल वीवो की इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo S19 और S19 Pro स्मार्टफोन शामिल किये हैं। इससे पहले ब्रांड ने इन डिवाइसेज के डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है। अब Vivo S19 Pro गीकबेंच पर अपने परफॉर्मेंस की जानकारी साझा करते हुए नजर आया है। आगे हम हम आपको Vivo S19 Pro के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

 

Vivo S19 Pro smartphone
Vivo S19 Pro smartphone

Vivo S19 Pro में मिलेगी 16GB RAM

Vivo S19 Pro मॉडल नंबर “V2362A” के साथ गीकबेंच पर ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ देखा गया है। जिसकी बेस क्लॉक स्पीड 2.00 GHz और पीक क्लॉक स्पीड 3.35GHz रखी गई है। इसमे Dimensity 9200+ SoC होगा, जो कि मई के महीने और साल 2023 में लॉन्च किया गया था। इस फोन के प्रोसेसर को 16GB RAM और एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा है। फोन ने गीकबेंच 6 के सिंगल-कोर टेस्ट में 2129 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 5675 प्वाइंट प्राप्त किये हैं। इसकी फिलहाल अभी कोई और जानकारी लिस्टिंग से नहीं मिल पाई है। जबकि, इस डिवाइस की लीक से हमें यह भी पता चला है कि, इसको लेकर ग्राहक क्या उम्मीद कर सकते हैं।

Estimated Specifications of Vivo S19 Pro

Estimated Specifications of Vivo S19 Pro की बात करें तो, वीवो S19 Pro में 6.78 इंच OLED कर्व्ड-एज डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट माना जा रहा है। इस फोन में Dimsnsity 9200+ चिपसेट मिलने की उम्मीद है। इस डिवाइस में 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी कंपनी दे सकती है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती दिखेगी। कुछ अनुमानित फीचर्स में सॉफ्ट हेलो लाइटिंग, IP69-लेवल वॉटर रेजिस्टेंस के साथ साथ eSIM सपोर्ट शामिल किये जा सकते हैं।

Vivo S19 Pro Camera

Vivo S19 Pro Camera सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX921 प्राइमरी कैमरा और इसी के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है, जिसमें 2x टेलीफोटो और 50x डिजिटल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल IMX816 कैमरा दिया जा सकता है। जबकि इसके फ्रंट में ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 कैमरा मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *