Honor जो कि दिग्गज टेक कंपनी है उसने अपनी नई सीरीज का पहला मॉडल Honor 200 Lite 5G लॉन्च किया है। इस फोन में कंपनी की ओर से MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट दिया गया है। इसी के साथ इस फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह फोन 8 जीबी फिजिकल रैम से लैस किया गया है। इसके साथ ही 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिल जाता है। इस डिवाइस में 256 जीबी की स्टोरेज है। आगे हम इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे।
Honor 200 Lite 5G specifications
Honor 200 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। जिसमें 2412 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है। इस डिवाइस में TUV Rheinland सर्टिफिकेशन है, जिसकी वजह से आंखों पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। फोन में Dimensity 6080 चिपसेट लगा हुआ है। इसी के साथ फोन में प्रोसेसिंग के लिए 8GB RAM दी गई है। इस फोन में फिजिकल रैम के अलावा 8 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल जाता है। फोन में 256 जीबी की स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन Android 14 आधारित MagicOS 8.0 पर वर्क करता है। कंपनी ने इसमें कुछ AI बेस्ड फीचर्स भी शामिल किये हैं। जिसमें Magic Portal और Magic Capsule भी दिया गया है।
Honor 200 Lite 5G price
Honor 200 Lite 5G price की बात करें तो इसकी कीमत 329.90 यूरो रखी गई है। इस फोन को कंपनी ने फिलहाल अभी फ्रांस में लांच किया है। वहीं अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो इसको तीन रंगों के विकल्प में पेश किया गया है, जिसमें स्टारी ब्लू, स्यान लेक, और मिडनाइट ब्लैक शामिल हैं। इस डिवाइस को लेकर कंपनी प्रोमोशनल डील भी लेकर आई है जिसके अंतर्गत फोन के साथ ग्राहक को Honor Band 9 और Honor Choice Earbuds X5 भी मिलेंगे।
Honor 200 Lite 5G camera
Honor 200 Lite 5G स्मार्टफोन में कैमरे की बात करें तो 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2D फेशियल रिकग्निशन फीचर भी मिल जाता है। फोन का रियर कैमरा 108 मेगापिक्सल है। इसके साथ में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रवाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी शामिल है। इस फोन की खास बात यह है कि यह 1080p वीडियो शूट कर सकता है। इसमें कई कैमरा फीचर्स जैसे पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, पनोरमा, नाइट मोड, HDR, टाइम लैप्स, सुपर माइक्रो आदि दिये गए हैं।
Honor 200 Lite 5G Battery
Honor 200 Lite 5G Battery की बात करे तो इस फोन में 4500mAh बैटरी दी गई है. जिसके साथ में 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। इस डिवाइस की मोटाई 6.78mm है।
वजन में यह फोन बहुत हल्का है और इसका वजन केवल 166 ग्राम है। अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में इसके लिए 5G, wi-fi, और Bluetooth 5.1 की कनेक्टिविटी दी गई है।