Story of Ae Watan Mere Watan: ए वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan) फिल्म में अंग्रेजों की हुकूमत के बाद भारत की आजादी के वक्त की कहानी दिखाई गई है। साल 1942 में चल रहे भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान एक छात्रा की कहानी है। कॉलेज की इस छात्रा ने रेडियो की ताकत को पहले खुद समझा और महात्मा गांधी समेत कई बड़े नेताओं के संदेशों को ब्रॉडकास्ट करना शुरू कर दिया था।
Ae Watan Mere Watan में एक छात्रा का अहम किरदार
इस फिल्म दिखाया गया है कि वह यह सब खामोशी से करती रही। इसके बाद उसके साथ कई और नौसिखिए रेडियो ऑपरेटर भी उसके साथ जुड़ गए थे। जबकि छात्रा की यह कोशिश सिर्फ 3 महीने ही चली। इस फिल्म में दिखाया गया है कि इस छात्रा ने अपनी कम वक्त की कोशिश से भारत की आजादी में अहम किरदार अदा किया।
Ae Watan Mere Watan है एक बायोपिक फिल्म
बता दें कि यह एक बायोपिक फिल्म है जिसमें अहम किदराद सारा अली खान निभा रहीं हैं। सारा इसमें एक कॉलेज स्टूडेंट ऊषा मेहता के रूप में नजर आने वाली हैं। जो बाद में भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व के रूप में उभर कर सामने आतीं हैं। अगर बात करे इस फिल्म को कहां देखा जा सकता है तो, इस फिल्म को Prime Video पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।