Honor 200 Pro, Honor 200 स्मार्टफोन लॉन्च, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ फीचर देख हो जाएंगे हैरान, जानें कीमत

दिग्गज टेक कंपनी Honor ने चीन में Honor 200 Pro, Honor 200  स्मार्टफोन के साथ अपनी नई नंबर सीरीज के तहत स्मार्टफोन को पेश किया है। दोनों स्मार्टफोन में 6.7 इंच की OLEDडिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा कंपनी ने दिया है। ये ऑनर के स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,200mAh बैटरी से सुसज्जित हैं। यहां हम आपको Honor 200 और 200 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ कीमत के बारे में बताने वाले हैं।

Honor 200 Pro, Honor 200 फोन के स्पेसिफिकेशन

Honor 200 Pro, Honor 200 में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट बताया गया है। Honor 200 Pro में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। जबकि Honor 200 स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है। बेहतर वायरलेस और सेल्युलर कनेक्टिविटी के लिए Honor 200 Pro में एक Honor C1+ चिप भी मिलता है। ऑनर के ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर काम करते हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है इसके साथ 5,200mAh बैटरी भी दी गई है, जिसमें 200 Pro 66W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है।

Honor 200 Pro, Honor 200 का कैमरा

Honor 200 Pro स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है और ये एक कस्टम H9000 सेंसर का इस्तेमाल करता है, जो ओमनिविजन OV50H पर बेस्ड बताया जा रहा है। जकि Honor 200 में f/1.95 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है। Honor 200 और 200 Pro में 2.5x ऑप्टिकल जूम, f/2.4 अपर्चर और इसके साथ  OIS और 50 मेगापिक्सल IMX856 टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।  तीसरा ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 2.5cm मैक्रो मोड शामिल है। जबकि दोनों ही फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Honor 200 Pro, Honor 200 फोन की कीमत

Honor 200 स्मार्टफोन के 12/256GB वेरिएंट का प्राइस CNY 2699 यानी लगभग 30,926 रखा गया है। जबकि 16/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 यानी लगभग 36,749 रुपये है। Honor 200 Pro के 12/256GB वेरिएंट का प्राइस CNY 3499 यानी लगभग 40,158 रुपये और 16GB/1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 यानी $621 रुपये रखी गई है।

ऑनर के इन दोनों नए स्मार्टफोन की बिक्री 31 मई से चीन में शुरू कर दी जाएगी। Honor कंपनी 12 जून को पेरिस में अपनी 200 सीरीज के लिए एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है। जबकि अन्य बाजारों में इसकी कीमत और उपलब्धता का पता चल जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *