IND vs AUS U19 WC Final LIVE: ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच अंडर 19 वर्ल्डकप का फाइनल मैच जारी है। इस मैच में बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की स्थिति अच्छी नहीं है। हार के मुहाने पर पहुंची टीम इंडिया के लिए 37वां ओवर काफी अच्छा साबित हुआ है।
IND vs AUS U19 WC Final LIVE: टीम इंडिया ने 37वें ओवर से 13 रन हासिल किये
टीम इंडिया ने 37वें ओवर से 13 रन हासिल किये। इस ओवर में अभिषेक ने लगातार दो चौके लगा दिये। जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एंडरसन ने 3 वाइड बॉल भी फेंकी जिससे टीम इंडिया को 3 रन बोनस के तौर पर मले। भारतीय टीम ने 37 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बना लिये हैं। अभिषेक 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। जबकि नमन तिवारी 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS U19 WC Final LIVE: भारतीय टीम ने 35 ओवरों में बनाए 134 रन
टीम इंडिया ने 35 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 134 रन बनाए. भारतीय टीम जीत से अभी भी 120 रन दूर है. उसके पास अब 90 गेदें बची है. अभिषेक 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. नमन तिवारी 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs AUS U19 WC Final LIVE: हार की कगार पर भारतीय टीम
टीम इंडिया ने 33 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 127 रन बनाए हैं. मुरुगन अभिषेक 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. नमन तिवारी अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अभी भी 127 रनों की जरूरत है. उसके पास पर्याप्त ओवर बचे हैं. लेकिन विकेट नहीं है. ऑस्ट्रेलिया ने मैच पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है.